05 May 2022 11:55 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नोखा उपखण्ड की जसरासर पुलिस ने प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत एनडीपीएस एक्ट के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व संदिग्ध व्यक्तियों के लिए गश्त के दौरान राजाराम उर्फ राजसा चौधरी निवासी साधासर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पुलिस थाना विजयनगर, अजमेर में एनडीपीएस एक्ट में 3 साल से फरार चल रहा है। जिस पर संबंधित थाने को सुचित किया गया। कार्यवाही में पुलिस टीम के जसरासर के थानाधिकारी देवीलाल, एएसआई रामावतार, कानि प्रेमाराम, कानि सतीश कुमार, कानि हरलाल आदि शामिल रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नोखा उपखण्ड की जसरासर पुलिस ने प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत एनडीपीएस एक्ट के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व संदिग्ध व्यक्तियों के लिए गश्त के दौरान राजाराम उर्फ राजसा चौधरी निवासी साधासर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पुलिस थाना विजयनगर, अजमेर में एनडीपीएस एक्ट में 3 साल से फरार चल रहा है। जिस पर संबंधित थाने को सुचित किया गया। कार्यवाही में पुलिस टीम के जसरासर के थानाधिकारी देवीलाल, एएसआई रामावतार, कानि प्रेमाराम, कानि सतीश कुमार, कानि हरलाल आदि शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
23 November 2021 03:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com