25 July 2022 01:57 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। करोड़ो रूपये जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद बीकानेर के हवाला कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जाली नोट माफियाओं ने देशभर के महानगरों में अरबों रूपये के जाली नोट हवाला के जरिये ही सप्लाई किये है। ऐसे में पुलिस ने यहां हवाला कारोबारियों को डिटेन करना शुरू कर दिया है। इनमें कृषि उपज मंडी के कई हवाला कारोबारियों को रडार में भी ले लिया गया है। जानकारी में रहे कि गिरफ्त में आये जाली नोट माफियाओं का सरगना चंपालाल उर्फ नवीन सारस्वत यहां कृषि उपज मंडी में हवाला करोबार करने वाले एक नामी परिवार का सदस्य है। सरगना का सगा भाई नोटबंदी के दौर में यहां बीछवाल थाने में चार करोड़ की हवाला राशि हड़पने के बाद मामले पकड़ा गया था। इसकी भनक लगने के बाद बीकानेर शहर समेत गंगाशहर, बड़ा बाजार, कृषि उपज मंडी, फड़ बाजार, जस्सूसर गेट के अंदर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर के हवाला कारोबारियों में जबरदस्त हड़कंप सा मचा हुआ है। चौंकाने वाली खबर तो यह मिली है कि पुलिस की रडार से बचने के लिये ज्यादात्तर हवाला कारोबारी अपने सियासी आकाओं के ठिकानों पर जाकर छूप गये है। वहीं पुलिस के आला अफसरों ने संकेत दिये है कि मामला करोड़ों रूपये के जाली नोटों से जुड़ा होने के कारण अब सैंट्रल ऐजेंसिया भी अलर्ट हो चुकी है। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही बीकानेर के हवाला कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही होगी। जानकारी में रहे कि बीकानेर लंबे समय से हवाला करोबार का हॅब बना हुआ है। यहां दर्जनों की तादाद में ऐसे हवाला कारोबारी है जो दिखावे के तौर पर वायदा कारोबार करते है लेकिन सीधे तौर पर उनके तार हवाला कारोबार से जुड़े हुए है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। करोड़ो रूपये जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद बीकानेर के हवाला कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जाली नोट माफियाओं ने देशभर के महानगरों में अरबों रूपये के जाली नोट हवाला के जरिये ही सप्लाई किये है। ऐसे में पुलिस ने यहां हवाला कारोबारियों को डिटेन करना शुरू कर दिया है। इनमें कृषि उपज मंडी के कई हवाला कारोबारियों को रडार में भी ले लिया गया है। जानकारी में रहे कि गिरफ्त में आये जाली नोट माफियाओं का सरगना चंपालाल उर्फ नवीन सारस्वत यहां कृषि उपज मंडी में हवाला करोबार करने वाले एक नामी परिवार का सदस्य है। सरगना का सगा भाई नोटबंदी के दौर में यहां बीछवाल थाने में चार करोड़ की हवाला राशि हड़पने के बाद मामले पकड़ा गया था। इसकी भनक लगने के बाद बीकानेर शहर समेत गंगाशहर, बड़ा बाजार, कृषि उपज मंडी, फड़ बाजार, जस्सूसर गेट के अंदर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर के हवाला कारोबारियों में जबरदस्त हड़कंप सा मचा हुआ है। चौंकाने वाली खबर तो यह मिली है कि पुलिस की रडार से बचने के लिये ज्यादात्तर हवाला कारोबारी अपने सियासी आकाओं के ठिकानों पर जाकर छूप गये है। वहीं पुलिस के आला अफसरों ने संकेत दिये है कि मामला करोड़ों रूपये के जाली नोटों से जुड़ा होने के कारण अब सैंट्रल ऐजेंसिया भी अलर्ट हो चुकी है। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही बीकानेर के हवाला कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही होगी। जानकारी में रहे कि बीकानेर लंबे समय से हवाला करोबार का हॅब बना हुआ है। यहां दर्जनों की तादाद में ऐसे हवाला कारोबारी है जो दिखावे के तौर पर वायदा कारोबार करते है लेकिन सीधे तौर पर उनके तार हवाला कारोबार से जुड़े हुए है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com