20 June 2021 09:53 AM
बीकानेर। बीकानेर क्षेत्र के साइकिलिंग खिलाडिय़ों की बहु-प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ0 बीडी कल्ला, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के प्रयासों से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में 930 लाख रूपये की लागत से साइकिलिंग वेलोड्रम के निर्माण कार्य का दिनांक 23 जून, 2021 से शुभारम्भ हो रहा है। विश्वविद्यालय कुलसचिव संजय धवन ने बताया कि च्च्साइकिलिंग वेलोड्रमज्ज् का ऑनलाईन शिलान्यास श्री अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा दिनांक 23 जून, 2021 को अपराह्न 12:00 बजे किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, माननीय केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार, डॉ0 बी.डी. कल्ला, माननीय ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री, राजस्थान सरकार एवं श्री भंवर सिंह भाटी, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह, श्रीमती कृष्णा पूनियां, माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं अध्यक्ष, विश्वविद्यालय खेलबोर्ड, जगदीश प्रसाद, माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं विधायक सादुलशहर उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ बि_ल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वयं की आय से निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम के लिए प्रबन्ध बोर्ड बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी।
उक्त शिलान्यास समारोह का ऑनलाईन प्रसारण फेसबुक, विश्वविद्यालय वेबसाइट एवं यूटयूब पर किया जाएगा।
बीकानेर। बीकानेर क्षेत्र के साइकिलिंग खिलाडिय़ों की बहु-प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ0 बीडी कल्ला, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के प्रयासों से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में 930 लाख रूपये की लागत से साइकिलिंग वेलोड्रम के निर्माण कार्य का दिनांक 23 जून, 2021 से शुभारम्भ हो रहा है। विश्वविद्यालय कुलसचिव संजय धवन ने बताया कि च्च्साइकिलिंग वेलोड्रमज्ज् का ऑनलाईन शिलान्यास श्री अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा दिनांक 23 जून, 2021 को अपराह्न 12:00 बजे किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, माननीय केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार, डॉ0 बी.डी. कल्ला, माननीय ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री, राजस्थान सरकार एवं श्री भंवर सिंह भाटी, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह, श्रीमती कृष्णा पूनियां, माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं अध्यक्ष, विश्वविद्यालय खेलबोर्ड, जगदीश प्रसाद, माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं विधायक सादुलशहर उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ बि_ल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त माननीय सदस्य प्रबन्ध बोर्ड के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वयं की आय से निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम के लिए प्रबन्ध बोर्ड बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी।
उक्त शिलान्यास समारोह का ऑनलाईन प्रसारण फेसबुक, विश्वविद्यालय वेबसाइट एवं यूटयूब पर किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
29 October 2022 11:19 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com