16 November 2023 06:26 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर 16 नवंबर । विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव खर्च मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के लेखा दल द्वारा अभ्यर्थियों के रजिस्टर के साथ किए गए मिलान में आए अंतर पर असहमति जताने पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के तीन अभ्यर्थियों को अंतर राशि का सही अंकन करवाने हेतु नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ईईएम के लेखा दल द्वारा बुधवार को किए गए प्रथम व्यय मिलान में लूणकरणसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा , निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मूंड द्वारा स्वयं के दैनिक लेखा रजिस्टर से शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर में अंकित खर्च में पाए गए अंतर के प्रति असहमति जताई गई। इस पर ईईएम प्रकोष्ठ द्वारा तीनों उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर अंतर राशि का नियमानुसार अंकन करवाए जाना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया। इस पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किए गए हैं।
ईईएम प्रकोष्ठ के लेखा दल के समक्ष जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 16 अभ्यर्थी अपने दैनिक रजिस्टर एवं लेखा दल के शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर से मिलान करवाने नहीं पहुंचे। अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी 16 अभ्यर्थियों को भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं । बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लालचंद मेघवाल , बीकानेर पश्चिम के किशन, खाजूवाला विधानसभा के घनश्याम और मांगीलाल, कोलायत के प्रताप राम, लूणकरणसर के शिवदान राम और फूसाराम, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रवण सिंह पुंदलसर, मनोज कुमार सारस्वत और सावंत सिंह, नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कन्हैयालाल, परमाराम,नरपत सिंह , रामप्रताप, वासुदेव बडगूजर और सुशीला शामिल हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर 16 नवंबर । विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव खर्च मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के लेखा दल द्वारा अभ्यर्थियों के रजिस्टर के साथ किए गए मिलान में आए अंतर पर असहमति जताने पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के तीन अभ्यर्थियों को अंतर राशि का सही अंकन करवाने हेतु नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ईईएम के लेखा दल द्वारा बुधवार को किए गए प्रथम व्यय मिलान में लूणकरणसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा , निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मूंड द्वारा स्वयं के दैनिक लेखा रजिस्टर से शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर में अंकित खर्च में पाए गए अंतर के प्रति असहमति जताई गई। इस पर ईईएम प्रकोष्ठ द्वारा तीनों उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर अंतर राशि का नियमानुसार अंकन करवाए जाना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया। इस पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किए गए हैं।
ईईएम प्रकोष्ठ के लेखा दल के समक्ष जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 16 अभ्यर्थी अपने दैनिक रजिस्टर एवं लेखा दल के शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर से मिलान करवाने नहीं पहुंचे। अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी 16 अभ्यर्थियों को भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं । बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लालचंद मेघवाल , बीकानेर पश्चिम के किशन, खाजूवाला विधानसभा के घनश्याम और मांगीलाल, कोलायत के प्रताप राम, लूणकरणसर के शिवदान राम और फूसाराम, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रवण सिंह पुंदलसर, मनोज कुमार सारस्वत और सावंत सिंह, नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कन्हैयालाल, परमाराम,नरपत सिंह , रामप्रताप, वासुदेव बडगूजर और सुशीला शामिल हैं।
RELATED ARTICLES
12 March 2022 01:35 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com