09 October 2021 01:58 PM
बीकानेर। बीकानेर के नोखा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह पर हमला करने के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता मिल गई है। लाठियों व सरियों से पैरों पर वार करने के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी,राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था। सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।
बीकानेर। बीकानेर के नोखा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह पर हमला करने के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता मिल गई है। लाठियों व सरियों से पैरों पर वार करने के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी,राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था। सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।
RELATED ARTICLES
01 July 2023 02:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com