11 March 2022 04:17 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकानेर, 11 मार्च। रानीसर बास निवासी व सेवानिवृत्त अध्यापक लीलाधर खुड़िया के परिवार द्वारा बंगला नगर में जनता क्लीनिक बनाने के लिए अपनी जमीन दान दी गई है। यह जमीन श्री लीलाधर की धर्मपत्नी भंवरी देवी खुड़िया के नाम थी। इस संबंध में दानदाता भंवरी देवी ने वैधानिक समर्पण पत्र सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के साथ संयुक्त हस्ताक्षर करते हुए सौंप दिया है। इस अवसर पर एनयूएचएम की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत भी मौजूद रहीं।
डॉ मीणा ने बताया कि दानदाता द्वारा वार्ड नं 1, बंगला नगर में माजीसा मंदिर के पास स्थित लगभग 1,488 वर्ग फुट का प्लॉट सरकार को समर्पित किया गया है। एक सामान्य परिवार द्वारा जनहित में इतनी बड़ी जमीन दान देना निश्चय ही समाज में अनुकरणीय उदाहरण है। जल्द ही इस जमीन पर जनता क्लीनिक हेतु प्रयास किए जाएंगे जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
श्री लीलाधर खुड़िया ने बताया कि उनके पुत्र-पुत्रियों, दामाद व पुत्र वधुओं सहित समस्त परिवार की प्रेरणा से यह जमीन सरकार को समर्पित की गई है जिस पर बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का नाम उनके माता- पिता श्रीमती धन्नी देवी व श्री हरनाथ जी खुड़िया के नाम पर रखा जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
बीकानेर, 11 मार्च। रानीसर बास निवासी व सेवानिवृत्त अध्यापक लीलाधर खुड़िया के परिवार द्वारा बंगला नगर में जनता क्लीनिक बनाने के लिए अपनी जमीन दान दी गई है। यह जमीन श्री लीलाधर की धर्मपत्नी भंवरी देवी खुड़िया के नाम थी। इस संबंध में दानदाता भंवरी देवी ने वैधानिक समर्पण पत्र सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के साथ संयुक्त हस्ताक्षर करते हुए सौंप दिया है। इस अवसर पर एनयूएचएम की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत भी मौजूद रहीं।
डॉ मीणा ने बताया कि दानदाता द्वारा वार्ड नं 1, बंगला नगर में माजीसा मंदिर के पास स्थित लगभग 1,488 वर्ग फुट का प्लॉट सरकार को समर्पित किया गया है। एक सामान्य परिवार द्वारा जनहित में इतनी बड़ी जमीन दान देना निश्चय ही समाज में अनुकरणीय उदाहरण है। जल्द ही इस जमीन पर जनता क्लीनिक हेतु प्रयास किए जाएंगे जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
श्री लीलाधर खुड़िया ने बताया कि उनके पुत्र-पुत्रियों, दामाद व पुत्र वधुओं सहित समस्त परिवार की प्रेरणा से यह जमीन सरकार को समर्पित की गई है जिस पर बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का नाम उनके माता- पिता श्रीमती धन्नी देवी व श्री हरनाथ जी खुड़िया के नाम पर रखा जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com