19 March 2022 01:44 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम इनकी लाश कुंड में मिली। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला के पिता ने अपने ही दामाद सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। खास बात ये है कि महिला के पीहर और ससुराल के बीच आटा-आटा के तहत विवाह हुआ था। इसके बाद भी दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता चला गया। यह मामला बीकानेर के जसरासर का है।
जसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को शायरी व उसकी बेटी मानसी (5 साल) ओर बेटे योगेश (ढाई साल) की लाश कुंड में मिली। ये तीनों कुंड में खुद कूदे, दुर्घटनावश गिरे थे या फिर इन तीनों की हत्या की गई है। ये जांच की जा रही है। इन तीनों का शव बाहर निकालकर पुलिस ने नोखा के बागड़ी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुक्रवार सुबह तीनों का जसरासर में ही अंतिम संस्कार किया गया।
शायरी के पिता जवरीलाल बिश्नोई ने बताया- बेटी की शादी मई 2014 में हुई थी। शायरी ने एएनएम का कोर्स किया हुआ था। इसलिए वो दहेज में कुछ नहीं दे सके। बेटियों की पढ़ाई पर बहुत खर्च किया था। दहेज की मांग कर रहे पति श्योपत व ससुराल के पांच अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी और दोहिते-दोहिती की जहर देकर हत्या कर दी। मामले की जांच नोखा सीओ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादी आटा-साटा में हुई थी। जवरीलाल बिश्नोई के घर भी इस परिवार की एक बेटी बहू बनकर आई थी।
शव से निकल रहे थे झाग
जवरीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद श्योपत ने गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे उसे फोन करके बताया कि उनकी बेटी शायरी और दोहिते-दोहिती की मृत्यु हो गई है। जवरीलाल ने जसरासर पहुंचकर तीनों के शव देखे। आरोप लगाया कि तीनों के शव से झाग निकल रहे थे। इन तीनों को जहर देकर मारा गया है। जवरीलाल का आरोप है कि दामाद श्योपत, ससुर मोहनलाल, सास लक्ष्मी, जेठ सतपाल, ननद ललिता और वर्षा उसे लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे। इन्हीं लोगों ने हत्या की है। पांच दिन पहले ही शायरी ने अपने पिता को पूरी परेशानी बताई थी।
आरोपियों की बेटी, बहू के घर
जिस परिवार के छह सदस्यों पर हत्या के आरोप लगे हैं, उन्हीं के परिवार की एक बेटी शायरा के भाई को दी हुई है। दोनों के बीच आटा-साटा परम्परा के तहत लेनदेन हुआ है। पिछले कुछ सालों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
फरवरी से रुपए की डिमांड
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि दस फरवरी से ही शायरी के ससुराल पक्ष ने 59 हजार रुपए की डिमांड की थी। ये राशि देने में शायरी के पिता ने असमर्थता जता दी। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम इनकी लाश कुंड में मिली। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला के पिता ने अपने ही दामाद सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। खास बात ये है कि महिला के पीहर और ससुराल के बीच आटा-आटा के तहत विवाह हुआ था। इसके बाद भी दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता चला गया। यह मामला बीकानेर के जसरासर का है।
जसरासर थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को शायरी व उसकी बेटी मानसी (5 साल) ओर बेटे योगेश (ढाई साल) की लाश कुंड में मिली। ये तीनों कुंड में खुद कूदे, दुर्घटनावश गिरे थे या फिर इन तीनों की हत्या की गई है। ये जांच की जा रही है। इन तीनों का शव बाहर निकालकर पुलिस ने नोखा के बागड़ी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुक्रवार सुबह तीनों का जसरासर में ही अंतिम संस्कार किया गया।
शायरी के पिता जवरीलाल बिश्नोई ने बताया- बेटी की शादी मई 2014 में हुई थी। शायरी ने एएनएम का कोर्स किया हुआ था। इसलिए वो दहेज में कुछ नहीं दे सके। बेटियों की पढ़ाई पर बहुत खर्च किया था। दहेज की मांग कर रहे पति श्योपत व ससुराल के पांच अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी और दोहिते-दोहिती की जहर देकर हत्या कर दी। मामले की जांच नोखा सीओ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शादी आटा-साटा में हुई थी। जवरीलाल बिश्नोई के घर भी इस परिवार की एक बेटी बहू बनकर आई थी।
शव से निकल रहे थे झाग
जवरीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद श्योपत ने गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे उसे फोन करके बताया कि उनकी बेटी शायरी और दोहिते-दोहिती की मृत्यु हो गई है। जवरीलाल ने जसरासर पहुंचकर तीनों के शव देखे। आरोप लगाया कि तीनों के शव से झाग निकल रहे थे। इन तीनों को जहर देकर मारा गया है। जवरीलाल का आरोप है कि दामाद श्योपत, ससुर मोहनलाल, सास लक्ष्मी, जेठ सतपाल, ननद ललिता और वर्षा उसे लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे। इन्हीं लोगों ने हत्या की है। पांच दिन पहले ही शायरी ने अपने पिता को पूरी परेशानी बताई थी।
आरोपियों की बेटी, बहू के घर
जिस परिवार के छह सदस्यों पर हत्या के आरोप लगे हैं, उन्हीं के परिवार की एक बेटी शायरा के भाई को दी हुई है। दोनों के बीच आटा-साटा परम्परा के तहत लेनदेन हुआ है। पिछले कुछ सालों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
फरवरी से रुपए की डिमांड
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि दस फरवरी से ही शायरी के ससुराल पक्ष ने 59 हजार रुपए की डिमांड की थी। ये राशि देने में शायरी के पिता ने असमर्थता जता दी। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com