21 August 2022 01:19 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बड़ा बाजार चाय पट्टी क्षेत्र में रविवार को सुबह अचानक एक मकान गिर गया । गनीमत रही कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारों के अनुसार सुबह मकान के नीचे गोदाम व लोग ऊपर मकान में रहते थे । अचानक मकान से पत्थर व ईंटे तथा पट्टीयां धसने लगी और घर में रहने वाले लोग घर से निकलकर बाहर आ गए । मकान धसने से पास के मकान की भी दरारें आ गई है । इससे इन मकानों को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है । मकान गिरने से मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच रही
जोग संजोग टाइम्स,
बड़ा बाजार चाय पट्टी क्षेत्र में रविवार को सुबह अचानक एक मकान गिर गया । गनीमत रही कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारों के अनुसार सुबह मकान के नीचे गोदाम व लोग ऊपर मकान में रहते थे । अचानक मकान से पत्थर व ईंटे तथा पट्टीयां धसने लगी और घर में रहने वाले लोग घर से निकलकर बाहर आ गए । मकान धसने से पास के मकान की भी दरारें आ गई है । इससे इन मकानों को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है । मकान गिरने से मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच रही
RELATED ARTICLES
04 June 2021 04:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com