17 November 2022 02:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बिरधवाल खंड से लूणकरणसर स्टेशन के बीच 84 किलाेमीटर लंबे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को इस रूट पर बिजली का इंजन लगाकर ट्रेन का ट्रायल किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश माेहन ने निरीक्षण किया। विद्युत इंजन से इस ट्रैक पर 100 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लिया। इस दौरान ट्रेन को खाली चलाने के साथ ही भार रखकर भी चलाया गया। निरीक्षण में ट्रैक पूरी तरह से फिट मिला।माेहन ने लूणकरणसर से बिरधवाल स्टेशन के मध्य स्थित विभिन्न एलसी गेट, पावर स्टेशन, पावर सब स्टेशन, सब स्टेशन एवं लूणकरणसर, मलकीसर, अर्जुनसर और बिरधवाल स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही 133 केवी ओवर हेड विद्युत लाइन, 11 केवी/33 केवी विद्युत लाइन, लूणकरणसर एफओबी, मलकीसर यार्ड, कर्व नंबर- 42 को भी चेक किया गया।निरीक्षण के समय रेल विद्युतीकरण जयपुर के मुख्य परियोजना निदेशक पीएल मीना, बीकानेर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर विश्वेश्वर दयाल, मुख्य संकेत इंजीनियर डीएल मीना, मुख्य ट्रैक इंजीनियर राजेंद्र भार्गव माैजूद थे।
30 रेलवे स्टेशनाें पर लगेगी लिफ्ट, बीकानेर मंडल के दाे स्टेशन शामिल
बीकानेर | उत्तर पश्चिम रेलवे के चार मंडलाें के 30 रेलवे स्टेशनाें पर यात्रियाें की सुविधा के लिए लिफ्ट लगेगी। रेलवे अधिकारियाें ने इस प्राेजेक्ट काे मंजूरी दे दी है। अगले साल तक इस काम काे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक लिफ्ट में एक साथ आठ यात्रियाें काे ग्राउंड फ्लाेर से फुटओवरब्रिज पर ले जाया जा सकेगा। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर स्टेशन पर एक व सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दाे लिफ्ट लगेगी।जयपुर मंडल के झुंझुंनू रेलवे स्टेशन पर दाे, खातीपुरा में चार, किशनगढ़ में एक, फुलेरा में तीन, रिंगस में एक, अजमेर मंडल के रानी, जवाईबांध, ब्यावर, में क्रमश: दाे-दाे, जाेधपुर मंडल के रेण, बाड़मेर, मेड़ता राेड, डेगाना व डीडवाना रेलवे स्टेशन पर क्रमश: दाे-दाे लिफ्ट लगाने की मंजूरी मिली है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बिरधवाल खंड से लूणकरणसर स्टेशन के बीच 84 किलाेमीटर लंबे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को इस रूट पर बिजली का इंजन लगाकर ट्रेन का ट्रायल किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश माेहन ने निरीक्षण किया। विद्युत इंजन से इस ट्रैक पर 100 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लिया। इस दौरान ट्रेन को खाली चलाने के साथ ही भार रखकर भी चलाया गया। निरीक्षण में ट्रैक पूरी तरह से फिट मिला।माेहन ने लूणकरणसर से बिरधवाल स्टेशन के मध्य स्थित विभिन्न एलसी गेट, पावर स्टेशन, पावर सब स्टेशन, सब स्टेशन एवं लूणकरणसर, मलकीसर, अर्जुनसर और बिरधवाल स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही 133 केवी ओवर हेड विद्युत लाइन, 11 केवी/33 केवी विद्युत लाइन, लूणकरणसर एफओबी, मलकीसर यार्ड, कर्व नंबर- 42 को भी चेक किया गया।निरीक्षण के समय रेल विद्युतीकरण जयपुर के मुख्य परियोजना निदेशक पीएल मीना, बीकानेर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर विश्वेश्वर दयाल, मुख्य संकेत इंजीनियर डीएल मीना, मुख्य ट्रैक इंजीनियर राजेंद्र भार्गव माैजूद थे।
30 रेलवे स्टेशनाें पर लगेगी लिफ्ट, बीकानेर मंडल के दाे स्टेशन शामिल
बीकानेर | उत्तर पश्चिम रेलवे के चार मंडलाें के 30 रेलवे स्टेशनाें पर यात्रियाें की सुविधा के लिए लिफ्ट लगेगी। रेलवे अधिकारियाें ने इस प्राेजेक्ट काे मंजूरी दे दी है। अगले साल तक इस काम काे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक लिफ्ट में एक साथ आठ यात्रियाें काे ग्राउंड फ्लाेर से फुटओवरब्रिज पर ले जाया जा सकेगा। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर स्टेशन पर एक व सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दाे लिफ्ट लगेगी।जयपुर मंडल के झुंझुंनू रेलवे स्टेशन पर दाे, खातीपुरा में चार, किशनगढ़ में एक, फुलेरा में तीन, रिंगस में एक, अजमेर मंडल के रानी, जवाईबांध, ब्यावर, में क्रमश: दाे-दाे, जाेधपुर मंडल के रेण, बाड़मेर, मेड़ता राेड, डेगाना व डीडवाना रेलवे स्टेशन पर क्रमश: दाे-दाे लिफ्ट लगाने की मंजूरी मिली है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com