05 June 2022 06:04 PM
जोग संजोग टाइम्स,
डूंगर महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जल मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में रोटरी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 15 से अधिक जल मंदिर का निर्माण करवा चुके वाटर मैन राजेंद्र सिंह सांखला मकराना - जयपुर के सौजन्य से डूंगर महाविद्यालय के मैन गेट पर प्याऊ का भूमि पूजन भामाशाह राजेंद्र सिंह सांखला एवं महाविद्यालय के प्रिंसिपल जे.पी सिंह के करकमलों द्वारा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया।
प्रकल्प संयोजक कमल राठी एवं अध्यक्ष निर्वाचित गौरव चौधरी ने बताया कि उपरोक्त प्याऊ में चिलिंग प्लांट सहित अंडरग्राउंड टैंक बनवाया जाएगा ताकि आम जन एवं कॉलेज स्टूडेंट्स को तपती धूप एवं कड़ाके की गर्मी में शीतल जल प्रबंधन हो सके।
प्रार्चाय जे.पी सिंह जी ने भामाशाह राजेंद्र सिंह जी सांखला एवं रोट्रेक्ट सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बीकानेर के सबसे बड़े कॉलेज में जहां 25000 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, उस भूमि पर यह नेक कार्य क्लब सदस्यों द्वारा करवाए जाने हेतु सभी का साधुवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस प्रकल्प में रोट्रेक्ट सदस्यों में प्रिन्स करनाणी, सत्यम अग्रवाल, रोहित पचीसिया, ललित स्वामी, अभिमन्यु जाजडा, आकाश बेगानी, भानु जिंदल, अश्लेश अग्रवाल, अब्दुल खान उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
डूंगर महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जल मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला एवं सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में रोटरी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 15 से अधिक जल मंदिर का निर्माण करवा चुके वाटर मैन राजेंद्र सिंह सांखला मकराना - जयपुर के सौजन्य से डूंगर महाविद्यालय के मैन गेट पर प्याऊ का भूमि पूजन भामाशाह राजेंद्र सिंह सांखला एवं महाविद्यालय के प्रिंसिपल जे.पी सिंह के करकमलों द्वारा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया।
प्रकल्प संयोजक कमल राठी एवं अध्यक्ष निर्वाचित गौरव चौधरी ने बताया कि उपरोक्त प्याऊ में चिलिंग प्लांट सहित अंडरग्राउंड टैंक बनवाया जाएगा ताकि आम जन एवं कॉलेज स्टूडेंट्स को तपती धूप एवं कड़ाके की गर्मी में शीतल जल प्रबंधन हो सके।
प्रार्चाय जे.पी सिंह जी ने भामाशाह राजेंद्र सिंह जी सांखला एवं रोट्रेक्ट सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बीकानेर के सबसे बड़े कॉलेज में जहां 25000 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, उस भूमि पर यह नेक कार्य क्लब सदस्यों द्वारा करवाए जाने हेतु सभी का साधुवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस प्रकल्प में रोट्रेक्ट सदस्यों में प्रिन्स करनाणी, सत्यम अग्रवाल, रोहित पचीसिया, ललित स्वामी, अभिमन्यु जाजडा, आकाश बेगानी, भानु जिंदल, अश्लेश अग्रवाल, अब्दुल खान उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com