30 July 2022 06:23 PM

जोग संजोग टाइम्स,
शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 2 हजार 363 सरकारी और निजी स्कूलों में 2 लाख 4 हजार 74 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय की जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चल रहे अभियान के तहत जिले के 1 हजार 814 सरकारी और 549 निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें निजी स्कूलों के 54 हजार 725 तथा सरकारी स्कूलों के 1 लाख 49 हजार 349 बच्चों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में बताया गया। साथ ही चाइल्ड हैल्प लाइन की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स ने माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिले में 2 जुलाई से प्रत्येक शनिवार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर की निजी स्कूलों के 976 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 781, खाजूवाला की निजी स्कूलों के 3 हजार 25 तथा सरकारी के 13 हजार 245, श्रीकोलायत की निजी स्कूलों के 11 हजार 654 तथा सरकारी के 28 हजार 387, लूणकरणसर की निजी स्कूलों के 12 हजार 345 तथा सरकारी के 26 हजार 507, नोखा की निजी स्कूलों के 9 हजार 483 तथा सरकारी के 22 हजार 283, पांचू की निजी स्कूलों के 8 हजार 496 तथा सरकारी के 25 हजार 251 एवं श्रीडूंगरगढ़ की निजी स्कूलों के 8 हजार 746 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 895 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
जोग संजोग टाइम्स,
शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 2 हजार 363 सरकारी और निजी स्कूलों में 2 लाख 4 हजार 74 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय की जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चल रहे अभियान के तहत जिले के 1 हजार 814 सरकारी और 549 निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें निजी स्कूलों के 54 हजार 725 तथा सरकारी स्कूलों के 1 लाख 49 हजार 349 बच्चों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में बताया गया। साथ ही चाइल्ड हैल्प लाइन की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स ने माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिले में 2 जुलाई से प्रत्येक शनिवार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर की निजी स्कूलों के 976 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 781, खाजूवाला की निजी स्कूलों के 3 हजार 25 तथा सरकारी के 13 हजार 245, श्रीकोलायत की निजी स्कूलों के 11 हजार 654 तथा सरकारी के 28 हजार 387, लूणकरणसर की निजी स्कूलों के 12 हजार 345 तथा सरकारी के 26 हजार 507, नोखा की निजी स्कूलों के 9 हजार 483 तथा सरकारी के 22 हजार 283, पांचू की निजी स्कूलों के 8 हजार 496 तथा सरकारी के 25 हजार 251 एवं श्रीडूंगरगढ़ की निजी स्कूलों के 8 हजार 746 तथा सरकारी स्कूलों के 16 हजार 895 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
