13 July 2024 07:12 PM
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में चोरों के हौसले बुलंद है और चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें है। गांव सेरूणा में बीती रात चोरों ने पुलिस थाने के सामने स्थित श्रीबालाजी ई-मित्र व उसके पास टायर पंच्चर की एक दुकान के ताले तोड़ डाले और जो भी हाथ लगा ले गए। बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने पूर्णाराम पुत्र मेघाराम की दुकान की टायर पंच्चर की दुकान के ताले तोड़े और गल्ले में रखे 700-800 रूपए लेकर गल्ला तोडक़र बाहर फेंक दिया। इस दुकान से 13 नए टायर, 4-5 हवा भरने के पंप चोरी कर ले गए। इस दुकान पर काम आने वाला कुशा लेकर पड़ौसी दुकानदार राजेश पुत्र सीताराम स्वामी के ई-मित्र के शटर को ऊंचा कर दुकान में घुसे। इस दुकान में भगवान के मंदिर में रखे स्टील का छोटे गल्ले को तोडक़र करीब 8 हजार रूपए निकाल लिए। यहां दुकान के गल्ले में रूपए नहीं मिलने पर एक जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल व लेपटॉप बैग चोर उठाकर ले गए। चोरों ने दुकान में घुसते ही सीसीटीवी के कैमरों का मुंह दीवार की ओर कर दिया। दोनों पीडितों ने पुलिस को मामला दर्ज करने व चोरों को पकड़ कर सामान बरामद ने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है
व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।सेरू दिनों अनेक बड़ी में गत
चोरियों के बाद ग्रामीणों ने सीएलजी बैठक में गांव में रात को पुलिस गश्त की मांग की, परंतु ग्रामीणों का आरोप है पुलिस द्वारा गश्त नहीं की जा रही है। पीडित राजेश स्वामी ने कहा कि वह ग्रामीणों को आईटी सेवाएं देकर रोजगार चला रहा है ऐसे में जरूरी कागजात चोरों द्वारा ले जाने पर उसके रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। स्वामी ने पाठकों से भी अपील की है कि यदि कहीं डॉक्यूमेंट का बैग फैंका हुआ नजर आए तो सेरूणा थाने में सूचना जरूर देवें। थाने के सामने चोरी से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। सरंपच प्रतिनिधि रणवीरसिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा एक भी मामले में सामान बरामदगी नहीं की गई है और लगातार चोरियों के बावजूद गश्त नहीं की जा रही है। अनेक ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा वि स को गश्त बढ़ाने के साथ ही चोरों को पकडने में तत्पर कार्य करना चाहिए।
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में चोरों के हौसले बुलंद है और चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें है। गांव सेरूणा में बीती रात चोरों ने पुलिस थाने के सामने स्थित श्रीबालाजी ई-मित्र व उसके पास टायर पंच्चर की एक दुकान के ताले तोड़ डाले और जो भी हाथ लगा ले गए। बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने पूर्णाराम पुत्र मेघाराम की दुकान की टायर पंच्चर की दुकान के ताले तोड़े और गल्ले में रखे 700-800 रूपए लेकर गल्ला तोडक़र बाहर फेंक दिया। इस दुकान से 13 नए टायर, 4-5 हवा भरने के पंप चोरी कर ले गए। इस दुकान पर काम आने वाला कुशा लेकर पड़ौसी दुकानदार राजेश पुत्र सीताराम स्वामी के ई-मित्र के शटर को ऊंचा कर दुकान में घुसे। इस दुकान में भगवान के मंदिर में रखे स्टील का छोटे गल्ले को तोडक़र करीब 8 हजार रूपए निकाल लिए। यहां दुकान के गल्ले में रूपए नहीं मिलने पर एक जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल व लेपटॉप बैग चोर उठाकर ले गए। चोरों ने दुकान में घुसते ही सीसीटीवी के कैमरों का मुंह दीवार की ओर कर दिया। दोनों पीडितों ने पुलिस को मामला दर्ज करने व चोरों को पकड़ कर सामान बरामद ने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है
व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।सेरू दिनों अनेक बड़ी में गत
चोरियों के बाद ग्रामीणों ने सीएलजी बैठक में गांव में रात को पुलिस गश्त की मांग की, परंतु ग्रामीणों का आरोप है पुलिस द्वारा गश्त नहीं की जा रही है। पीडित राजेश स्वामी ने कहा कि वह ग्रामीणों को आईटी सेवाएं देकर रोजगार चला रहा है ऐसे में जरूरी कागजात चोरों द्वारा ले जाने पर उसके रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। स्वामी ने पाठकों से भी अपील की है कि यदि कहीं डॉक्यूमेंट का बैग फैंका हुआ नजर आए तो सेरूणा थाने में सूचना जरूर देवें। थाने के सामने चोरी से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। सरंपच प्रतिनिधि रणवीरसिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा एक भी मामले में सामान बरामदगी नहीं की गई है और लगातार चोरियों के बावजूद गश्त नहीं की जा रही है। अनेक ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा वि स को गश्त बढ़ाने के साथ ही चोरों को पकडने में तत्पर कार्य करना चाहिए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com