05 March 2022 02:56 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जयपुर। दोहरीकरण के लिए नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के दौरान राजस्थान में लम्बी दूरी की 18 ट्रेनें आगामी कुछ दिनों तक प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को रद्द व आंशिक रद्द किया गया है, जबकि कुछ को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यदि आपने घूमने या कहीं जाने का मामस बनाया है तो एक बार रेलवे का चार्ट भी देख लें। उधर, रेलवे ने भी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा करने से पूर्व अपनी गाड़ी की स्थिति हेल्पलाइन नंबर 139 या अधिकृत वेबसाइट पर जांच कर ली जाए, ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
12 ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रेलवे प्रशासन ने जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड में दोहरीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते बोरावड–कुचामन सिटी स्टेशनों के बीच नॉन इण्टरलॉकिग के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने जोधपुर-भोपाल और भोपाल-जोधपुर को रद्द कर दिया है। दोनों तरफ से ट्रेन के 10 ट्रिप रद्द रहेंगे। वहीं, जोधपुर-इंदौर, इंदौर-जोधपुर, जयपुर-सूरतगढ़, सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन को आंशिक रद्द किया गया है। दोहरीकरण के चलते 12 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर–भोपाल रेल 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14814, भोपाल–जोधपुर रेल 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक भोपाल से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
यह रहेंगी आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर–इंदौर 8 से 15 मार्च तक (08 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर से इंदौर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा जोधपुर-जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर 7 से 14 मार्च तक (08 ट्रिप) तक इंदौर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर से सूरतगढ़ के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19720, सूरतगढ़-जयपुर 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक सूरतगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा बीकानेर–जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 14853/63/65, वाराणसी–जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक वाराणसी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14854/64/66, जोधपुर–वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुड़ी– भगत की कोठी एक्सप्रेस 7 से 14 मार्च तक (02 ट्रिप) मन्नारगुड़ी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, भगत की कोठी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम–जोधपुर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी।
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12468, जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22981, कोटा –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 8, 11, 12, 14 एवं 15 मार्च को (05 ट्रिप) को कोटा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर–कोटा एक्सप्रेस 7, 10, 11, 13 एवं 14 मार्च को (05 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22997, झालावाड सिटी –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9, 10 एवं 13 मार्च को (03 ट्रिप) को झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर–झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस 8 व 9 एवं 12 मार्च को (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22631, मदुरई–बीकानेर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20472, पुरी–बीकानेर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
यर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चूरु, सीकर एवं रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जयपुर। दोहरीकरण के लिए नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के दौरान राजस्थान में लम्बी दूरी की 18 ट्रेनें आगामी कुछ दिनों तक प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को रद्द व आंशिक रद्द किया गया है, जबकि कुछ को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यदि आपने घूमने या कहीं जाने का मामस बनाया है तो एक बार रेलवे का चार्ट भी देख लें। उधर, रेलवे ने भी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा करने से पूर्व अपनी गाड़ी की स्थिति हेल्पलाइन नंबर 139 या अधिकृत वेबसाइट पर जांच कर ली जाए, ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
12 ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रेलवे प्रशासन ने जोधपुर मण्डल के डेगाना–फुलेरा रेलखण्ड में दोहरीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते बोरावड–कुचामन सिटी स्टेशनों के बीच नॉन इण्टरलॉकिग के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने जोधपुर-भोपाल और भोपाल-जोधपुर को रद्द कर दिया है। दोनों तरफ से ट्रेन के 10 ट्रिप रद्द रहेंगे। वहीं, जोधपुर-इंदौर, इंदौर-जोधपुर, जयपुर-सूरतगढ़, सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन को आंशिक रद्द किया गया है। दोहरीकरण के चलते 12 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर–भोपाल रेल 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14814, भोपाल–जोधपुर रेल 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक भोपाल से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
यह रहेंगी आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर–इंदौर 8 से 15 मार्च तक (08 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर से इंदौर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा जोधपुर-जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर 7 से 14 मार्च तक (08 ट्रिप) तक इंदौर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जयपुर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर से सूरतगढ़ के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19720, सूरतगढ़-जयपुर 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक सूरतगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा बीकानेर–जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 14853/63/65, वाराणसी–जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 7 से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) तक वाराणसी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14854/64/66, जोधपुर–वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुड़ी– भगत की कोठी एक्सप्रेस 7 से 14 मार्च तक (02 ट्रिप) मन्नारगुड़ी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, भगत की कोठी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम–जोधपुर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर होकर संचालित होगी।
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर, चूरू, सीकर, रींगस जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12468, जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस 8 से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22981, कोटा –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 8, 11, 12, 14 एवं 15 मार्च को (05 ट्रिप) को कोटा से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर–कोटा एक्सप्रेस 7, 10, 11, 13 एवं 14 मार्च को (05 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22997, झालावाड सिटी –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9, 10 एवं 13 मार्च को (03 ट्रिप) को झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर–झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस 8 व 9 एवं 12 मार्च को (03 ट्रिप) को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर, चूरु, सीकर, रींगस, जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 22631, मदुरई–बीकानेर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20472, पुरी–बीकानेर एक्सप्रेस 10 मार्च को (01 ट्रिप) को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, बीकानेर होकर संचालित होगी।
यर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चूरु, सीकर एवं रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com