05 March 2022 02:43 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू शहर की राजकीय लोहिया कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दी गनीमत रही की हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था हादसे की सुचना मिलने पर कोतवाली थाना एएसआई गिरधारीलाल सेनी टीम के साथ मौके पर पहुचे जिसने डिवाइडर पर चढ़ी एम्बुलेंस को क्रेन की मदद से सड़क के एक तरफ करवाया और ट्रेफिक चालू करवाया|
एएसआई ने बताया कि श्योपूरा निवासी ड्राईवर दरबारा सिंह ने शराब के नशे में लापरवाही से एम्बुलेंस चलते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दी एम्बुलेंस ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ड्राईवर का राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल मुआयना करवाया गया जिसमे शराब पिने की पुष्टि हुई है उन्होंने बताया की हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था नहीं तो लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार चुरू शहर की राजकीय लोहिया कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दी गनीमत रही की हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था हादसे की सुचना मिलने पर कोतवाली थाना एएसआई गिरधारीलाल सेनी टीम के साथ मौके पर पहुचे जिसने डिवाइडर पर चढ़ी एम्बुलेंस को क्रेन की मदद से सड़क के एक तरफ करवाया और ट्रेफिक चालू करवाया|
एएसआई ने बताया कि श्योपूरा निवासी ड्राईवर दरबारा सिंह ने शराब के नशे में लापरवाही से एम्बुलेंस चलते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दी एम्बुलेंस ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ड्राईवर का राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल मुआयना करवाया गया जिसमे शराब पिने की पुष्टि हुई है उन्होंने बताया की हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था नहीं तो लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com