20 September 2021 02:00 PM
बीकानेर, नोखा तहसील के सुरपुरा गांव में एक महिला व पुरुष ने जहर खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गये है। पीबीएम पुलिस चौकी के अनुसार सुरपुर निवासी सोहनलाल और उसकी पत्नी अन्नू खेत में बनी ढाणी में रहते थे। वहीं दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई घटनां के समय दोनों अकेले थे बताते है कि ढाणी में कोई पहुंचा तो देखा दोनों अचेत पड़े है। तब उसने परिजनों व ग्रामीणों को सूचित किया। परिजन शाम को दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां इलाज चला और दोनो मौत से संघर्ष करते रहे आखिर में दोनों ने दम तोड़ दिया। चिकित्सको से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने काफी तेज विषक्त पदार्थ खा था दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
बीकानेर, नोखा तहसील के सुरपुरा गांव में एक महिला व पुरुष ने जहर खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गये है। पीबीएम पुलिस चौकी के अनुसार सुरपुर निवासी सोहनलाल और उसकी पत्नी अन्नू खेत में बनी ढाणी में रहते थे। वहीं दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई घटनां के समय दोनों अकेले थे बताते है कि ढाणी में कोई पहुंचा तो देखा दोनों अचेत पड़े है। तब उसने परिजनों व ग्रामीणों को सूचित किया। परिजन शाम को दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां इलाज चला और दोनो मौत से संघर्ष करते रहे आखिर में दोनों ने दम तोड़ दिया। चिकित्सको से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने काफी तेज विषक्त पदार्थ खा था दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
RELATED ARTICLES
01 February 2022 05:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com