06 November 2021 03:24 PM

झुंझुनूं की पचेरी कलां (Pacheri Kalan) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दिवाली की रात की गई निहालोठ में युवक की हत्या के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
झुंझुनूं- झुंझुनूं की पचेरी कलां (Pacheri Kalan) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दिवाली की रात की गई निहालोठ में युवक की हत्या के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. एसएचओ (SHO) बनवारीलाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निहालोठ में दिवाली की रात को निहालोठ निवासी कर्मवीर, आशीष, प्रदीप और कौशिंद्र उर्फ रोहित चारों दोस्त कर्मवीर के घर पर मौजूद थे, जिन्होंने शराब पार्टी की.
इसके बाद एक लड़की की फोटो को लेकर प्रदीप और कौशिंद्र उर्फ रोहित में कहासुनी हो गई. शराब के नशे में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कर्मवीर, आशीष और प्रदीप ने कौशिंद्र उर्फ रोहित पर लाठी से और चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह लहुलूहान हालत में घर की तरफ भागा और परिजनों से मिलकर उसने आप बीती बताई. पुलिस ने इस मामले में घटना के तुरंत बाद ही कर्मवीर और आशीष को हिरासत में ले लिया था, जिन्होंने पूछताछ में हत्या किया जाना कबूल लिया है.
इसके साथ ही बताया कि एक लड़की की फोटो को लेकर कौशिंद्र उर्फ रोहित तथा प्रदीप के बीच बहस हुई. फिर यह कहासुनी झबड़े में तब्दील हो गई, पुलिस ने बताया कि प्रदीप के पकड़े जाने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा. जिसकी तलाश में टीमें लगा रखी है. आपको बता दें कि शराब पार्टी करने वाले ये चारों दोस्त थे, लेकिन शराब के नशे में और लड़की की फोटो के चक्कर में हुई कहासुनी हत्या तक पहुंच गई. कर्मवीर पहले से आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ थाने में दो मामले पहले से दर्ज है. जो कोर्ट में चल रहे हैं, पुलिस आरोपियों को पेश कर और पूछताछ करेगी.
झुंझुनूं की पचेरी कलां (Pacheri Kalan) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दिवाली की रात की गई निहालोठ में युवक की हत्या के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
झुंझुनूं- झुंझुनूं की पचेरी कलां (Pacheri Kalan) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दिवाली की रात की गई निहालोठ में युवक की हत्या के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. एसएचओ (SHO) बनवारीलाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निहालोठ में दिवाली की रात को निहालोठ निवासी कर्मवीर, आशीष, प्रदीप और कौशिंद्र उर्फ रोहित चारों दोस्त कर्मवीर के घर पर मौजूद थे, जिन्होंने शराब पार्टी की.
इसके बाद एक लड़की की फोटो को लेकर प्रदीप और कौशिंद्र उर्फ रोहित में कहासुनी हो गई. शराब के नशे में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कर्मवीर, आशीष और प्रदीप ने कौशिंद्र उर्फ रोहित पर लाठी से और चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह लहुलूहान हालत में घर की तरफ भागा और परिजनों से मिलकर उसने आप बीती बताई. पुलिस ने इस मामले में घटना के तुरंत बाद ही कर्मवीर और आशीष को हिरासत में ले लिया था, जिन्होंने पूछताछ में हत्या किया जाना कबूल लिया है.
इसके साथ ही बताया कि एक लड़की की फोटो को लेकर कौशिंद्र उर्फ रोहित तथा प्रदीप के बीच बहस हुई. फिर यह कहासुनी झबड़े में तब्दील हो गई, पुलिस ने बताया कि प्रदीप के पकड़े जाने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा. जिसकी तलाश में टीमें लगा रखी है. आपको बता दें कि शराब पार्टी करने वाले ये चारों दोस्त थे, लेकिन शराब के नशे में और लड़की की फोटो के चक्कर में हुई कहासुनी हत्या तक पहुंच गई. कर्मवीर पहले से आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ थाने में दो मामले पहले से दर्ज है. जो कोर्ट में चल रहे हैं, पुलिस आरोपियों को पेश कर और पूछताछ करेगी.
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com