02 December 2021 02:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
खेत में से रस्ते को लेकर मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है| इस समबंध में पांचू पुलिस थाने में रामनारायण निवासी नाथूसर ने चेतनराम, पूनमचंद, शिवलाल, मघाराम,, नरसी, विमला, संजू, चूका, घामा, जसोदा, सहीराम, गीता, भवरलाल, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है|
घटना 30 नवम्बर की सुबह साढ़े नो बजे परिवादी के खेत की है| इस समबन्ध में प्राथी ने बताया की आरोपियों ने एकराय होकर अवेध समुह का गठन किया| जिसके बाद आरोपियों ने कुल्हाडियो, जेइया, चोसगिया, लाठिय, लेकर उसके खेत में पहुचे और गाली गलोच करने लगे| इसके बाद आरोपियों ने प्राथी के हथियारो से मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी|
आरोपियों ने प्राथी के खेत में लगे तार व पट्टी के टुकड़े तोड़कर नुकसान पहुचाया | इस समबन्ध में थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया की प्राथी और आरोपी आपस में रिश्तेदार है | और इनके बिच रस्ते को लेकर वाद विवाद हुआ| पहले यंहा पर कच्चा रास्ता बनाया जा रहा है | जो की परिवादी के खेत में से था| पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
खेत में से रस्ते को लेकर मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है| इस समबंध में पांचू पुलिस थाने में रामनारायण निवासी नाथूसर ने चेतनराम, पूनमचंद, शिवलाल, मघाराम,, नरसी, विमला, संजू, चूका, घामा, जसोदा, सहीराम, गीता, भवरलाल, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है|
घटना 30 नवम्बर की सुबह साढ़े नो बजे परिवादी के खेत की है| इस समबन्ध में प्राथी ने बताया की आरोपियों ने एकराय होकर अवेध समुह का गठन किया| जिसके बाद आरोपियों ने कुल्हाडियो, जेइया, चोसगिया, लाठिय, लेकर उसके खेत में पहुचे और गाली गलोच करने लगे| इसके बाद आरोपियों ने प्राथी के हथियारो से मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी|
आरोपियों ने प्राथी के खेत में लगे तार व पट्टी के टुकड़े तोड़कर नुकसान पहुचाया | इस समबन्ध में थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया की प्राथी और आरोपी आपस में रिश्तेदार है | और इनके बिच रस्ते को लेकर वाद विवाद हुआ| पहले यंहा पर कच्चा रास्ता बनाया जा रहा है | जो की परिवादी के खेत में से था| पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com