30 August 2021 05:20 PM
बीकानेर । आचार्य तुलसी कैंसर हाॅस्पीटल, बीकानेर में आज कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया । जिसके अर्न्तगत कविता पाठ का कॉम्पिटिशन रखा गया। केंसर पीड़ित बच्चे खुशप्रीत ने कृष्ण रूप धारण किया। आयोजन में डाॅ. सुरेन्द्र बेनिवाल, डाॅ. प्रमिला खत्री एवं डाॅ. पंकज टांटिया उपस्थित रहे ।
केन किड्स की सुधा पारीक ने बताया कि आज जन्माष्टमी के मौके पर कैंसरग्रस्त बच्चों को मिठाई, टाॅफी, जूस, बिस्किट एवं चिकी आदि का वितरण किया गया । इस तरह के छोटे छोटे आयोजन से कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जो खुशी मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं है। हमारा सतत् प्रयास रहता है कि इन बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान लाने की कोशिश करते रहे। आयोजन में मिनाक्षी एवं अभिषेक का सक्रिय योगदान रहा । केन किड्स के कैंसरग्रस्त बच्चों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहता है एवं संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों हर तरह की मदद की जाती है।
बीकानेर । आचार्य तुलसी कैंसर हाॅस्पीटल, बीकानेर में आज कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया । जिसके अर्न्तगत कविता पाठ का कॉम्पिटिशन रखा गया। केंसर पीड़ित बच्चे खुशप्रीत ने कृष्ण रूप धारण किया। आयोजन में डाॅ. सुरेन्द्र बेनिवाल, डाॅ. प्रमिला खत्री एवं डाॅ. पंकज टांटिया उपस्थित रहे ।
केन किड्स की सुधा पारीक ने बताया कि आज जन्माष्टमी के मौके पर कैंसरग्रस्त बच्चों को मिठाई, टाॅफी, जूस, बिस्किट एवं चिकी आदि का वितरण किया गया । इस तरह के छोटे छोटे आयोजन से कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जो खुशी मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं है। हमारा सतत् प्रयास रहता है कि इन बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान लाने की कोशिश करते रहे। आयोजन में मिनाक्षी एवं अभिषेक का सक्रिय योगदान रहा । केन किड्स के कैंसरग्रस्त बच्चों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहता है एवं संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों हर तरह की मदद की जाती है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
25 July 2024 04:02 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com