23 February 2022 07:07 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, अलवर में युवक ने मां-बाप के रुपए हड़पने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। पहले पिता को मैसेज किया कि उसका किडनैप हो गया है। फिर मुंह-आंख पर पट्टी बंधी खुद का फोटो भेजा। इस झूठी कहानी में सहयोगी दोस्तों ने उसके परिजनों से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर बोले कि किडनी बेचकर रुपए वसूलेंगे, लेकिन वे अपने मंसूबे में सफल होते उससे पहले ही पुलिस नंबर ट्रेस कर लोकेशन तक पहुंच गई। दोस्तों को गिरफ्तार किया तो किडनैपिंग के ड्रामा का पर्दाफाश हुआ।
मामला शहर के काला कुआं का है। यहां के अतुल जैन रिटायर्ड प्रोफेसर और रेखा जैन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका 25 साल का ग्रेजुएट बेटा अक्षत खुद कुछ नहीं करता है। उसे पता था मां-बाप के अकाउंट में रुपए हैं। ऐसे में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई। दोपहर करीब 12 बजे अक्षत अपने दोस्त के यहां जाने का कहकर निकला था। दोपहर 3:45 बजे पिता के मोबाइल पर मैसेज कर खुद के किडनैप के बारे में बताया। व्हाट्सऐप कॉलिंग पर मां-बाप से बातकर कहा कि 40 लाख रुपए नहीं दिए तो बदमाश उसे 2 घंटे में मार देंगे।
पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो दोस्तों के साथ घूम रहा था
पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई और अक्षत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने लगी। दोस्तों के मोबाइल नंबर ट्रेस पर लोकेशन के बारे में पता लगाया। पुलिस ग्रामीण सीओ अमित सिंह व अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में टीम कुशालगढ़ तिराहे पर पहुंची तो अक्षत अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूम रहा था। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। तीनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अक्षत की मां रेखा जैन ने इस मामले में रिपोर्ट भी दी है।
पुलिस बराबर मैसेज करती रही
पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवकों की ओर से आए रहे मैसेज काे फॉलो किया गया। जब मैसेज के जरिए फिरौती की रकम कुछ कम करने को कहा। इस पर अक्षत ने कहा कि पूरा पैसा भेजो। वरना इसकी किडनी बेचकर पैसा वसूल कर लेंगे। बेरोजगार अक्षत को पता था कि मां-बाप के अकाउंट में लाखों रुपए हैं। इसलिए रुपए हड़पने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद की किडनैपिंग की प्लानिंग की |
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, अलवर में युवक ने मां-बाप के रुपए हड़पने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। पहले पिता को मैसेज किया कि उसका किडनैप हो गया है। फिर मुंह-आंख पर पट्टी बंधी खुद का फोटो भेजा। इस झूठी कहानी में सहयोगी दोस्तों ने उसके परिजनों से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर बोले कि किडनी बेचकर रुपए वसूलेंगे, लेकिन वे अपने मंसूबे में सफल होते उससे पहले ही पुलिस नंबर ट्रेस कर लोकेशन तक पहुंच गई। दोस्तों को गिरफ्तार किया तो किडनैपिंग के ड्रामा का पर्दाफाश हुआ।
मामला शहर के काला कुआं का है। यहां के अतुल जैन रिटायर्ड प्रोफेसर और रेखा जैन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका 25 साल का ग्रेजुएट बेटा अक्षत खुद कुछ नहीं करता है। उसे पता था मां-बाप के अकाउंट में रुपए हैं। ऐसे में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई। दोपहर करीब 12 बजे अक्षत अपने दोस्त के यहां जाने का कहकर निकला था। दोपहर 3:45 बजे पिता के मोबाइल पर मैसेज कर खुद के किडनैप के बारे में बताया। व्हाट्सऐप कॉलिंग पर मां-बाप से बातकर कहा कि 40 लाख रुपए नहीं दिए तो बदमाश उसे 2 घंटे में मार देंगे।
पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो दोस्तों के साथ घूम रहा था
पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई और अक्षत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने लगी। दोस्तों के मोबाइल नंबर ट्रेस पर लोकेशन के बारे में पता लगाया। पुलिस ग्रामीण सीओ अमित सिंह व अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में टीम कुशालगढ़ तिराहे पर पहुंची तो अक्षत अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूम रहा था। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। तीनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अक्षत की मां रेखा जैन ने इस मामले में रिपोर्ट भी दी है।
पुलिस बराबर मैसेज करती रही
पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवकों की ओर से आए रहे मैसेज काे फॉलो किया गया। जब मैसेज के जरिए फिरौती की रकम कुछ कम करने को कहा। इस पर अक्षत ने कहा कि पूरा पैसा भेजो। वरना इसकी किडनी बेचकर पैसा वसूल कर लेंगे। बेरोजगार अक्षत को पता था कि मां-बाप के अकाउंट में लाखों रुपए हैं। इसलिए रुपए हड़पने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद की किडनैपिंग की प्लानिंग की |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com