27 October 2021 03:05 PM
बीकानेर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने शारजहां से आए एक यात्री के पास से 1131.500 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू 56 लाख 16 हजार रुपए से ज्यादा है। एयरपोर्ट पर पकड़ा गए सोना को यात्री ने अपने अंडरगारमेंट और जींस में पेस्ट फॉर्म में रखा था। जिसे वो प्लास्टिक के पाउच में छिपाकर लाया था।
कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक शारजाह से आई फ्लाइट में आए व्यक्ति की जब मैन्युअल चेकिंग की गई तो वह पकड़ा गया। कस्टम विभाग की इस महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले 14 अक्टूबर को ही ऐसे ही एक तस्कर को पकड़ा था, जिसके पास से 73 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा था। तब भी गोल्ड पेस्ट फॉर्म में ही लाया गया था। 13 दिन में 1 करोड़ 29 लाख का गोल्ड एयरपोर्ट से जब्त किया गया है।
सीकर का रहने वाला है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति करीब 50 साल का है। जो सीकर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे यह सोना दिया था, उसी ने यहां आने का एयर टिकट बनवाया था। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह 18 महीने पहले शारजहां गया था। एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे गोल्ड दिया वह भी खुद को सीकर का ही रहने वाला बता रहा था। उसने बताया था कि जैसे ही तुम एयरपोर्ट के बाहर निकलोगे वहां दो व्यक्ति तुम्हें पहचान लेंगे, उन्हें यह पाउच दे देना।
अंडरगारमेंट और जींस पेंट में सिल रखे थे पाउच
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति फ्लाइट से उतरने के बाद जांच के लिए हमारे पास पहुंचा। उसकी मैन्युअल चेकिंग की तो शक हुआ। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पहले वो मना करता रहा। उसके बाद उसके कपड़े उतरवाए तो देखा अंडरगारमेंट के अंदर 5 पाउच एक कपड़े के टुकड़े में सिलकर छुपा रखे थे। इसके अलावा एक स्ट्रीप के रूप में बड़ा पाउच जींस के अंदर छुपा रखा था।
बीकानेर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने शारजहां से आए एक यात्री के पास से 1131.500 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू 56 लाख 16 हजार रुपए से ज्यादा है। एयरपोर्ट पर पकड़ा गए सोना को यात्री ने अपने अंडरगारमेंट और जींस में पेस्ट फॉर्म में रखा था। जिसे वो प्लास्टिक के पाउच में छिपाकर लाया था।
कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक शारजाह से आई फ्लाइट में आए व्यक्ति की जब मैन्युअल चेकिंग की गई तो वह पकड़ा गया। कस्टम विभाग की इस महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले 14 अक्टूबर को ही ऐसे ही एक तस्कर को पकड़ा था, जिसके पास से 73 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा था। तब भी गोल्ड पेस्ट फॉर्म में ही लाया गया था। 13 दिन में 1 करोड़ 29 लाख का गोल्ड एयरपोर्ट से जब्त किया गया है।
सीकर का रहने वाला है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति करीब 50 साल का है। जो सीकर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे यह सोना दिया था, उसी ने यहां आने का एयर टिकट बनवाया था। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह 18 महीने पहले शारजहां गया था। एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे गोल्ड दिया वह भी खुद को सीकर का ही रहने वाला बता रहा था। उसने बताया था कि जैसे ही तुम एयरपोर्ट के बाहर निकलोगे वहां दो व्यक्ति तुम्हें पहचान लेंगे, उन्हें यह पाउच दे देना।
अंडरगारमेंट और जींस पेंट में सिल रखे थे पाउच
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति फ्लाइट से उतरने के बाद जांच के लिए हमारे पास पहुंचा। उसकी मैन्युअल चेकिंग की तो शक हुआ। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पहले वो मना करता रहा। उसके बाद उसके कपड़े उतरवाए तो देखा अंडरगारमेंट के अंदर 5 पाउच एक कपड़े के टुकड़े में सिलकर छुपा रखे थे। इसके अलावा एक स्ट्रीप के रूप में बड़ा पाउच जींस के अंदर छुपा रखा था।
RELATED ARTICLES
22 October 2021 08:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com