04 February 2022 01:42 PM
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में भारत-पाक बोर्डर पर करोड़ों की ड्रग्स तस्करी करते एक जने को बीएसएफ ने पकड़ा है। पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप बीकानेर के रास्ते भारत में लाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। रावला का सुरेंद्र कुमार पिछले दिनों करोड़ों रुपए की हेराईन तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। बीएसएफ ने उसे अब खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया है।बीएसएफ ने खाजूवाला बॉर्डर पर रैकी करते हुए एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो पिछले साल पाक से तस्करी कर लाई हेरोइन की बड़ी खेप पंजाब के तस्करों को सप्लाई करने के बाद से फरार था। रावला के सुरेन्द्र कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके पांच और साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें दो तस्कर पंजाब के कुख्यात पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि चुनाव को देखते हुए नशे की बड़ी खेप पाकिस्तान से मंगवाने की साजिश रची जा रही है। बीएसएफ ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।रावला के चक 16 केएनडी निवासी सुरेंद्र कुमार बॉर्डर पर पबनी पोस्ट की तारबंदी के पास एक फरवरी की रात पकड़ा गया था। हेरोइन तस्करी के चक्कर में वह रैकी करने आया था तथा पाकिस्तान और पंजाब के हेरोइन तस्करों के संपर्क में था। पिछले साल 11 फरवरी की रात हुई हेरोइन तस्करी के मामले में बीएसएफ को सुरेंद्र की तलाश थी। उसे पकडऩे के बाद खाजूवाला पुलिस के साथ बीएसएफ जी-ब्रांच ने उसके घर तलाशी ली तो पाकिस्तानी कपड़ा और उसके साथियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरेन्द्र ने ओम प्रकाश उर्फ सुक्खा, राजकुमार और गज्जू के अलावा पंजाब के दो तस्करों के साथ शाम को संग्रामपुरा चौकी एरिया में पिछले साल तस्करी की थी।
तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब के तस्करों ने नवंबर- दिसंबर 2020 से ही तैयारी शुरू कर दी थी। पंजाब का बिंदू, प्रेम, बम और हनुमानगढ़ के ओमप्रकाश नामक युवकों ने अलग-अलग समय पर सुरेंद्र के साथ संग्रामपुर चौकी एरिया में तारबंदी तक जाकर रैकी की थी। आरोपी से तस्करी की गई हेरोइन की वास्तविक मात्रा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बीएसएफ का मानना है कि पाक से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में भेजी गई थी। तस्कर को पकडऩे वाली बीएसएफ की टीम में ये युवक शामिल था। हालांकि मामले की जांच अब आगे पुलिस करेगी। उसकी भूमिका पर पुलिस ही स्थिति स्पष्ट कर सकेगी।बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ये बड़ी सफलता है। पहले भी बड़ा हेरोइन का सीजर किया था। इस केस को रिओपन किया जा रहा है। खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि पुराने मामले में इस युवक की गिरफ्तारी हुई है। अब नए सिरे से जांच की जा रही है। बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है।
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में भारत-पाक बोर्डर पर करोड़ों की ड्रग्स तस्करी करते एक जने को बीएसएफ ने पकड़ा है। पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप बीकानेर के रास्ते भारत में लाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। रावला का सुरेंद्र कुमार पिछले दिनों करोड़ों रुपए की हेराईन तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। बीएसएफ ने उसे अब खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया है।बीएसएफ ने खाजूवाला बॉर्डर पर रैकी करते हुए एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो पिछले साल पाक से तस्करी कर लाई हेरोइन की बड़ी खेप पंजाब के तस्करों को सप्लाई करने के बाद से फरार था। रावला के सुरेन्द्र कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके पांच और साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें दो तस्कर पंजाब के कुख्यात पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि चुनाव को देखते हुए नशे की बड़ी खेप पाकिस्तान से मंगवाने की साजिश रची जा रही है। बीएसएफ ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।रावला के चक 16 केएनडी निवासी सुरेंद्र कुमार बॉर्डर पर पबनी पोस्ट की तारबंदी के पास एक फरवरी की रात पकड़ा गया था। हेरोइन तस्करी के चक्कर में वह रैकी करने आया था तथा पाकिस्तान और पंजाब के हेरोइन तस्करों के संपर्क में था। पिछले साल 11 फरवरी की रात हुई हेरोइन तस्करी के मामले में बीएसएफ को सुरेंद्र की तलाश थी। उसे पकडऩे के बाद खाजूवाला पुलिस के साथ बीएसएफ जी-ब्रांच ने उसके घर तलाशी ली तो पाकिस्तानी कपड़ा और उसके साथियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरेन्द्र ने ओम प्रकाश उर्फ सुक्खा, राजकुमार और गज्जू के अलावा पंजाब के दो तस्करों के साथ शाम को संग्रामपुरा चौकी एरिया में पिछले साल तस्करी की थी।
तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब के तस्करों ने नवंबर- दिसंबर 2020 से ही तैयारी शुरू कर दी थी। पंजाब का बिंदू, प्रेम, बम और हनुमानगढ़ के ओमप्रकाश नामक युवकों ने अलग-अलग समय पर सुरेंद्र के साथ संग्रामपुर चौकी एरिया में तारबंदी तक जाकर रैकी की थी। आरोपी से तस्करी की गई हेरोइन की वास्तविक मात्रा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बीएसएफ का मानना है कि पाक से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में भेजी गई थी। तस्कर को पकडऩे वाली बीएसएफ की टीम में ये युवक शामिल था। हालांकि मामले की जांच अब आगे पुलिस करेगी। उसकी भूमिका पर पुलिस ही स्थिति स्पष्ट कर सकेगी।बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ये बड़ी सफलता है। पहले भी बड़ा हेरोइन का सीजर किया था। इस केस को रिओपन किया जा रहा है। खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि पुराने मामले में इस युवक की गिरफ्तारी हुई है। अब नए सिरे से जांच की जा रही है। बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
18 December 2022 04:10 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com