25 November 2022 02:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,एक बड़ी वारदात को अंजाम देने आये 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक बार फिर बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते बैक डकैती की बड़ी योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस धर दबोचा।जानकारी के अनुसार एक आरोपी पंजाब, चार श्रीगंगानगर व एक खाजूवाला का बताये जा रहा है। पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास अवैध हथियार, बेसबॉल डंडे, कटर, सरिये, पेचकस, लाल मिर्च पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई थी। गाड़ी में अवैध शराब भी मिली है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।आरोपी पूगल की एसबीआई बैंक में डाका डालने की फिराक में थे। दौराने गश्त आरोपी संदिग्ध दिखे तो पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में डकैती की योजना का खुलासा हुआ है। इससे पहले वे खाजूवाला गए थे, जहां बैंक लूटने के लिए रैकी की मगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक होने की वजह से बात नहीं बनी। यहां वे पूगल के बाद गणेशगढ़ में भी डकैती की योजना बना रहे थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,एक बड़ी वारदात को अंजाम देने आये 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक बार फिर बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते बैक डकैती की बड़ी योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस धर दबोचा।जानकारी के अनुसार एक आरोपी पंजाब, चार श्रीगंगानगर व एक खाजूवाला का बताये जा रहा है। पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास अवैध हथियार, बेसबॉल डंडे, कटर, सरिये, पेचकस, लाल मिर्च पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई थी। गाड़ी में अवैध शराब भी मिली है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।आरोपी पूगल की एसबीआई बैंक में डाका डालने की फिराक में थे। दौराने गश्त आरोपी संदिग्ध दिखे तो पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में डकैती की योजना का खुलासा हुआ है। इससे पहले वे खाजूवाला गए थे, जहां बैंक लूटने के लिए रैकी की मगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक होने की वजह से बात नहीं बनी। यहां वे पूगल के बाद गणेशगढ़ में भी डकैती की योजना बना रहे थे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com