25 April 2022 02:44 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के बज्जू थाना क्षेत्र में गांव की खेत में बनी ढाणी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया जानकारी के अनुसार उमाराम मेघवाल के बज्जू तहसील के अंदर अंतर्गत भालू बल्लू ग्राम पंचायत के गांव चक 4 एमएम में रात को अचानक झोपड़ी में आग लग गई आग में 3लाख नकदी 2 किलो चांदी 6 तोला सोना के आभूषण अनाज और घरेलू सामान जलकर राख हो गया पीड़ित उमा राम मेघवाल ने बताया कि रात को करीब 2:00 बजे आग लगी वह वह उसका परिवार घर के बाहर सो रहे थे आसपास के लोगों ने हमें उठाया कि आप के झोपड़े में आग की लपटें उठ रही है और सहयोगी यों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की उससे पहले ही झोपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया और उसने पड़ा सामान भी जल गया उमा राम ने बताया कि दो बेटों की शादी 10 मई को होने वाली थी शादी को लेकर उसने फसल बेचकर गहने रुपए इकट्ठे किए थे वह सब जलकर राख हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद बजु प्रधान मौके पर पहुंची और पीड़ित को ₹11000 का सहयोग दिया और राजस्व तहसीलदार रमण पटवारी भी मौके पर पहुंचे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के बज्जू थाना क्षेत्र में गांव की खेत में बनी ढाणी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया जानकारी के अनुसार उमाराम मेघवाल के बज्जू तहसील के अंदर अंतर्गत भालू बल्लू ग्राम पंचायत के गांव चक 4 एमएम में रात को अचानक झोपड़ी में आग लग गई आग में 3लाख नकदी 2 किलो चांदी 6 तोला सोना के आभूषण अनाज और घरेलू सामान जलकर राख हो गया पीड़ित उमा राम मेघवाल ने बताया कि रात को करीब 2:00 बजे आग लगी वह वह उसका परिवार घर के बाहर सो रहे थे आसपास के लोगों ने हमें उठाया कि आप के झोपड़े में आग की लपटें उठ रही है और सहयोगी यों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की उससे पहले ही झोपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया और उसने पड़ा सामान भी जल गया उमा राम ने बताया कि दो बेटों की शादी 10 मई को होने वाली थी शादी को लेकर उसने फसल बेचकर गहने रुपए इकट्ठे किए थे वह सब जलकर राख हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद बजु प्रधान मौके पर पहुंची और पीड़ित को ₹11000 का सहयोग दिया और राजस्व तहसीलदार रमण पटवारी भी मौके पर पहुंचे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
22 April 2022 07:15 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com