03 March 2022 10:14 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज का एक्सीडेंट : साइड से कार ने मारी टक्कर, युवती ने माफी मांगी, राजे ने कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे चलाओ
जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को एक युवती ने कार से टक्कर मार दी। हालांकि राजे को कोई चोट नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने राजे से माफी मांगी । राजे ने भी कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे और सावधानी से चलाओ।
घटना विद्याधर नगर थाना इलाके के बियानी कॉलेज के सामने की है। जब राजे अपने आवास की ओर जा रही ही थी। कार की आगे वाली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे बैठीं थी। पीछे वाली सीट पर राजे के सहायक और ओएसडी बैठे थे। इस दौरान एक दूसरी कार ने राजे की कार को लेफ्ट साइड से टक्कर मार दी। इससे कार के लेफ्ट साइड के आगे के गेट को नुकसान हुआ। कार चला रही युवती को रोक लिया। लड़की ने कार से बाहर आने के बाद राजे से माफी मांगी।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विद्याधर नगर थाना प्रभारी सहित दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राजे ने सभी को कार्रवाई नहीं करने को कहा। दुर्घटना के कारण युवती काफी डर गई थी। इसलिए राजे ने उसे समझाया कि वह आराम से अपने घर चली जाए।
मोबाइल पर बात कर रही थी युवती
पूर्व सीएम की कार को टक्कर मारने वाली युवती ड्राइव करते वक्त मोबाइल पर बात कर रही थी। एक्सीडेंट की यही वजह मानी जा रही है। मोबाइल पर बात करते वक्त युवती का ध्यान भटक गया और राजे की गाड़ी से कार जा टकराई।
पूर्व सीएम को Y कैटेगरी की सुरक्षा
पूर्व सीएम राजे को सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा रखी है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त राजे के साथ एस्कार्ट नहीं थी। Y कैटेगरी के कई नेताओं के साथ एस्कार्ट चलती है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज का एक्सीडेंट : साइड से कार ने मारी टक्कर, युवती ने माफी मांगी, राजे ने कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे चलाओ
जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को एक युवती ने कार से टक्कर मार दी। हालांकि राजे को कोई चोट नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने राजे से माफी मांगी । राजे ने भी कहा- कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे और सावधानी से चलाओ।
घटना विद्याधर नगर थाना इलाके के बियानी कॉलेज के सामने की है। जब राजे अपने आवास की ओर जा रही ही थी। कार की आगे वाली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे बैठीं थी। पीछे वाली सीट पर राजे के सहायक और ओएसडी बैठे थे। इस दौरान एक दूसरी कार ने राजे की कार को लेफ्ट साइड से टक्कर मार दी। इससे कार के लेफ्ट साइड के आगे के गेट को नुकसान हुआ। कार चला रही युवती को रोक लिया। लड़की ने कार से बाहर आने के बाद राजे से माफी मांगी।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विद्याधर नगर थाना प्रभारी सहित दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राजे ने सभी को कार्रवाई नहीं करने को कहा। दुर्घटना के कारण युवती काफी डर गई थी। इसलिए राजे ने उसे समझाया कि वह आराम से अपने घर चली जाए।
मोबाइल पर बात कर रही थी युवती
पूर्व सीएम की कार को टक्कर मारने वाली युवती ड्राइव करते वक्त मोबाइल पर बात कर रही थी। एक्सीडेंट की यही वजह मानी जा रही है। मोबाइल पर बात करते वक्त युवती का ध्यान भटक गया और राजे की गाड़ी से कार जा टकराई।
पूर्व सीएम को Y कैटेगरी की सुरक्षा
पूर्व सीएम राजे को सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा रखी है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त राजे के साथ एस्कार्ट नहीं थी। Y कैटेगरी के कई नेताओं के साथ एस्कार्ट चलती है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com