23 February 2024 01:48 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना - मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांचने के लिए 'एआइ' का लेंगे सहारा**अब बीमाके" साथ प्रशिक्षण भी !!*सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील की गड़बड़ियों को रोकने व गुणवत्ता को लेकर राज्य सरकार गंभीर हो गई है। इसके लिए सरकार ने अब एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) व आइटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी) का प्रयोग करना तय किया है। जिसे लेकर 100 दिवसीय कार्ययोजना की हाल में हुई समीक्षा बैठक में मंथन किया गया है। बताया जा रहा है कि अब एक ऐप के जरिए स्कूल में मिड-डे-मील की गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था को रियल टाइम में जांचा जाएगा।
*कुक का होगा बीमा*
सरकार कुक कम हेल्पर्स को सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने की योजना है। जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजना तय किया गया है।
*दो घंटे ऑनलाइन दिया प्रशिक्षण*
मिड-डे-मील की गुणवत्ता में सुधार के लिए मंगलवार को पोषाहार बनाने वाले कुक-कम हेल्पर्स का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम व इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, की ओर से आयोजित दो घंटे का प्रशिक्षण पीईईओ कार्यालय व आइसीटी लैब के जरिए ऑनलाइन हुआ। जिसमें किचन प्रबंधन व स्वच्छता के साथ स्वास्थ्यप्रद पोषाहार बनाने की जानकारी कुक कम हेल्पर को दी गई
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना - मिड-डे-मील की गुणवत्ता जांचने के लिए 'एआइ' का लेंगे सहारा
अब बीमाके" साथ प्रशिक्षण भी !!
सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील की गड़बड़ियों को रोकने व गुणवत्ता को लेकर राज्य सरकार गंभीर हो गई है। इसके लिए सरकार ने अब एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) व आइटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी) का प्रयोग करना तय किया है। जिसे लेकर 100 दिवसीय कार्ययोजना की हाल में हुई समीक्षा बैठक में मंथन किया गया है। बताया जा रहा है कि अब एक ऐप के जरिए स्कूल में मिड-डे-मील की गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था को रियल टाइम में जांचा जाएगा।
कुक का होगा बीमा
सरकार कुक कम हेल्पर्स को सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने की योजना है। जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजना तय किया गया है।
दो घंटे ऑनलाइन दिया प्रशिक्षण
मिड-डे-मील की गुणवत्ता में सुधार के लिए मंगलवार को पोषाहार बनाने वाले कुक-कम हेल्पर्स का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम व इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, की ओर से आयोजित दो घंटे का प्रशिक्षण पीईईओ कार्यालय व आइसीटी लैब के जरिए ऑनलाइन हुआ। जिसमें किचन प्रबंधन व स्वच्छता के साथ स्वास्थ्यप्रद पोषाहार बनाने की जानकारी कुक कम हेल्पर को दी गई
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com