23 May 2022 09:34 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देशनोक वार्ड न 23 में भूरा जैन मंदिर के पास का गंदे पानी की निकासी के खुले पड़े चैम्बर में आज हादसा हुआ एक गाय उसमे गिर गई काफ़ी देर तक वो तड़फन की स्थिति रही कई जगह घाव भी बन गए श्री करणी गोशाला से भी संपर्क किया उनकी गाड़ी भी आने वाली तब तक मोहल्ले के कर्मठ युवा वर्ग ने काफ़ी मेहनत मशकत कर गोधन की जान बचाई वो धन्यवाद के पात्र है नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया पालिका अध्यक्ष जी को भी जानकारी दी गई कि लंबे समय से चैम्बर खुला पड़ा है छोटे मोटे हादसे हो जाते है गंदगी के ढेर पड़े है पर पालिका प्रशासन को परवाह नहीं क्योंकि इस छोटे से कार्य के पोस्टर नहीं बनते ,गंदगी के ढेर हमारी प्रतिदिन की जिंदगी का हिस्सा बन गए है शायद यह सब कार्य नगरपालिका के कार्य क्षेत्र में नहीं आते है , श्री करणी गोशाला की व्यवस्था तुरंत हरकत में आई और घायल गोधन को तत्काल अपनी टीम गाड़ी से गोशाला ले जाकर उपचार चालू करवाया
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
देशनोक वार्ड न 23 में भूरा जैन मंदिर के पास का गंदे पानी की निकासी के खुले पड़े चैम्बर में आज हादसा हुआ एक गाय उसमे गिर गई काफ़ी देर तक वो तड़फन की स्थिति रही कई जगह घाव भी बन गए श्री करणी गोशाला से भी संपर्क किया उनकी गाड़ी भी आने वाली तब तक मोहल्ले के कर्मठ युवा वर्ग ने काफ़ी मेहनत मशकत कर गोधन की जान बचाई वो धन्यवाद के पात्र है नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया पालिका अध्यक्ष जी को भी जानकारी दी गई कि लंबे समय से चैम्बर खुला पड़ा है छोटे मोटे हादसे हो जाते है गंदगी के ढेर पड़े है पर पालिका प्रशासन को परवाह नहीं क्योंकि इस छोटे से कार्य के पोस्टर नहीं बनते ,गंदगी के ढेर हमारी प्रतिदिन की जिंदगी का हिस्सा बन गए है शायद यह सब कार्य नगरपालिका के कार्य क्षेत्र में नहीं आते है , श्री करणी गोशाला की व्यवस्था तुरंत हरकत में आई और घायल गोधन को तत्काल अपनी टीम गाड़ी से गोशाला ले जाकर उपचार चालू करवाया
RELATED ARTICLES
12 November 2022 02:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com