28 January 2022 12:47 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर शिक्षा संकुल भी रीट पेपर लीक मामले में शक में दायरे में आ गया है।  पेपर यहीं के स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था ऐसा SOG ने खुलासा किया। मामले में रोज नए खुलासे भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद हो रहे हैं और पेपर लीक के नए गुनाहगार सामने आ रहे हैं। अब शक के घेरे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली और उनके मित्र डॉ. प्रदीप पाराशर भी हैं। इधर, पेपर रद्द होने की आशंकाएं REET परीक्षा पर विवाद गहराने के बाद गहराने लगी हैं। इस परीक्षा को कई संगठन रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
पेपर 1.25 करोड़ रुपए में बेचा गया। पेपर स्ट्रांग रूम से निकालकर कोचिंग संचालकों और नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। यह भी सामने आया कि J-सीरीज का पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक किया गया और अलग-अलग सेंटर पर बांटा गया ऐसा एसओजी की जांच में खुलासा हुआ कि।
एसओजी की अब तक की जांच में अब सामने आया है कि पेपर जयपुर, जालोर, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली सहित कई जगहों पर पहुंचाया गया ऐसा एसओजी की जांच में खुलासा हुआ। एग्जाम से पहले 50 सेंटर पर पेपर नकल गिरोह ने पहुंचाया। अभी तक भजनलाल को ही मास्टरमाइंड माना जा रहा था। एसओजी की जांच भजनलाल के पकड़ने के बाद आगे बढ़ी। इसके बाद एसओजी ने उदाराम बिश्नोई, रामकृपाल मीना, रामलखन जाट व अमृतलाल मीना को गिरफ्तार कर लिया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर शिक्षा संकुल भी रीट पेपर लीक मामले में शक में दायरे में आ गया है।  पेपर यहीं के स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था ऐसा SOG ने खुलासा किया। मामले में रोज नए खुलासे भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद हो रहे हैं और पेपर लीक के नए गुनाहगार सामने आ रहे हैं। अब शक के घेरे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली और उनके मित्र डॉ. प्रदीप पाराशर भी हैं। इधर, पेपर रद्द होने की आशंकाएं REET परीक्षा पर विवाद गहराने के बाद गहराने लगी हैं। इस परीक्षा को कई संगठन रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
पेपर 1.25 करोड़ रुपए में बेचा गया। पेपर स्ट्रांग रूम से निकालकर कोचिंग संचालकों और नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। यह भी सामने आया कि J-सीरीज का पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक किया गया और अलग-अलग सेंटर पर बांटा गया ऐसा एसओजी की जांच में खुलासा हुआ कि।
एसओजी की अब तक की जांच में अब सामने आया है कि पेपर जयपुर, जालोर, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, करौली सहित कई जगहों पर पहुंचाया गया ऐसा एसओजी की जांच में खुलासा हुआ। एग्जाम से पहले 50 सेंटर पर पेपर नकल गिरोह ने पहुंचाया। अभी तक भजनलाल को ही मास्टरमाइंड माना जा रहा था। एसओजी की जांच भजनलाल के पकड़ने के बाद आगे बढ़ी। इसके बाद एसओजी ने उदाराम बिश्नोई, रामकृपाल मीना, रामलखन जाट व अमृतलाल मीना को गिरफ्तार कर लिया।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
