26 July 2024 07:21 PM
बीकानेर। जिले के महाजन थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अरजनसर-पल्लू मेगा हाईवे पर पंजाब हरियाणा से आ रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस दल ने रोका। लूणक रणसर सीओ नरेन्द्र पूनिया व महाजन सीआई कश्यप सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चैकिंग की तो 850 पेटी जब्त की। लाखों रूपये की शराब के कार्टून सहित एक जने को गिरफ् तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी चोहटन बाडमेंर का 27 वर्षीय प्रेमाराम है। जो यह शराब गुजरात ले जा रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा,सहायक उपनिरीक्षक अनूप सिंह,रामकरण सिंह,हैड कानि महावीर सिंह,योगेन्द्र कुमार,कानि विकास,सुनील,शिशपाल,अजयसिंह,कर्णपाल सिंह,नेतराम,राजेश कुमार शामिल रहे। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बीकानेर। जिले के महाजन थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अरजनसर-पल्लू मेगा हाईवे पर पंजाब हरियाणा से आ रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस दल ने रोका। लूणक रणसर सीओ नरेन्द्र पूनिया व महाजन सीआई कश्यप सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चैकिंग की तो 850 पेटी जब्त की। लाखों रूपये की शराब के कार्टून सहित एक जने को गिरफ् तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी चोहटन बाडमेंर का 27 वर्षीय प्रेमाराम है। जो यह शराब गुजरात ले जा रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा,सहायक उपनिरीक्षक अनूप सिंह,रामकरण सिंह,हैड कानि महावीर सिंह,योगेन्द्र कुमार,कानि विकास,सुनील,शिशपाल,अजयसिंह,कर्णपाल सिंह,नेतराम,राजेश कुमार शामिल रहे। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
14 December 2022 03:38 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com