16 September 2021 03:53 PM
बीकानेर,सुनील ने अपना सैकंड ग्रेड शिक्षक का कर्मचारी कार्ड दिखाया। उक्त तीनों आरोपियों ने कहा कि सुनीन सैकंड ग्रेड शिक्षक लगा हुआ है। सुनील की ऊपर तक अच्छी पहुंच है, तुम्हारा रीट में सलेक्शन करवा देगा। इसके लिए आठ लाख रुपए लगेंगे चार लाख अभी देने होंगे। पीड़ित ने कहा कि वह इतने रुपए नहीं दे सकता। उसकी तब अपनी मां के जेवर गिरवी रख कर सैकड ग्रेड शिक्षक लगने के लिए दिए रुपए बाप-बेटों ने हड़प कर लिए हैं। पीड़ित को धोखाधड़ी का माता ने अपने पता चलने पर उसके पैरों से जमीन जेवर गिरवी खिसक गई। पीड़ित ने बाप-बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।वृद्ध कर रख चार लाख रुपए दिए। पीड़ित को कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि पीड़ित मीणा चौक पता चला कि निवासी मुकेश मीणा पुत्र कानाराम सुनील सैकंड के मुताबिक वर्ष 2012-13 में उसने ग्रेड शिक्षक नहीं एव उसके दोस्त सुजानदेसर निवासी है। उक्त लोगों ने सुनील पुत्र शंकरलाल मेघवाल ने धोखाधड़ी कर राजस्थान टीटी कॉलेज बीकानेर से रुपए हड़पे हैं। बीएड साथ की थी। 27 जुलाई 21 24 अगस्त को सप्ताहभर बाद सुनील के घर रुपए लेने पहुंचा। एसएचओ सिंह के मुताबिक पीड़ित का आरोप है जब वह अगस्त 21 को रुपए का तकाजा करने आरोपी सुनील के घर पहुंचा तब तीनों आरोपियों ने कहा कि उनकी सोसायटी का एक ऋण है जिसके 35 हजार बकाया है। वह जमा करवा देंगे तो चार लाख 45 हजार वापस मिलेंगे। तब तुम्हारे रुपए चुकता कर देंगे। पीड़ित के भाई ने 35 हजार रुपए आरोपी सुनील के खाते में और ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपी ने कैनरा बैंक का चार लाख 45 हजार के चेक की वाट्सअप पर फोटो भेजी। दो तीन दिन बाद रुपए का तकाजा किया तो आरोपियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
बीकानेर,सुनील ने अपना सैकंड ग्रेड शिक्षक का कर्मचारी कार्ड दिखाया। उक्त तीनों आरोपियों ने कहा कि सुनीन सैकंड ग्रेड शिक्षक लगा हुआ है। सुनील की ऊपर तक अच्छी पहुंच है, तुम्हारा रीट में सलेक्शन करवा देगा। इसके लिए आठ लाख रुपए लगेंगे चार लाख अभी देने होंगे। पीड़ित ने कहा कि वह इतने रुपए नहीं दे सकता। उसकी तब अपनी मां के जेवर गिरवी रख कर सैकड ग्रेड शिक्षक लगने के लिए दिए रुपए बाप-बेटों ने हड़प कर लिए हैं। पीड़ित को धोखाधड़ी का माता ने अपने पता चलने पर उसके पैरों से जमीन जेवर गिरवी खिसक गई। पीड़ित ने बाप-बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।वृद्ध कर रख चार लाख रुपए दिए। पीड़ित को कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि पीड़ित मीणा चौक पता चला कि निवासी मुकेश मीणा पुत्र कानाराम सुनील सैकंड के मुताबिक वर्ष 2012-13 में उसने ग्रेड शिक्षक नहीं एव उसके दोस्त सुजानदेसर निवासी है। उक्त लोगों ने सुनील पुत्र शंकरलाल मेघवाल ने धोखाधड़ी कर राजस्थान टीटी कॉलेज बीकानेर से रुपए हड़पे हैं। बीएड साथ की थी। 27 जुलाई 21 24 अगस्त को सप्ताहभर बाद सुनील के घर रुपए लेने पहुंचा। एसएचओ सिंह के मुताबिक पीड़ित का आरोप है जब वह अगस्त 21 को रुपए का तकाजा करने आरोपी सुनील के घर पहुंचा तब तीनों आरोपियों ने कहा कि उनकी सोसायटी का एक ऋण है जिसके 35 हजार बकाया है। वह जमा करवा देंगे तो चार लाख 45 हजार वापस मिलेंगे। तब तुम्हारे रुपए चुकता कर देंगे। पीड़ित के भाई ने 35 हजार रुपए आरोपी सुनील के खाते में और ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपी ने कैनरा बैंक का चार लाख 45 हजार के चेक की वाट्सअप पर फोटो भेजी। दो तीन दिन बाद रुपए का तकाजा किया तो आरोपियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com