22 January 2022 12:02 PM
राजस्थान, जैसलमेर में अनेक कुरंजा पक्षियों के मारे जाने की खबर है। यहाँ के लाठी क्षेत्र में आज आधा दर्जन कुरजां के शव मिलने से खलबली मच गई है। लाठी इलाके के डेलासर गांव के पास कोजेरी नाडी के पास अलग-अलग बिखरे पड़े कुरजां के शवों को वन्य जीव प्रेमियों ने देखा है. वन्य जीव प्रेमियों ने मृत मिले पक्षियों की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है. वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि पक्षियों में बर्ड फ्लू या फूड प्वाइजनिंग होने की अनुमान है. इसी कारण इन की मौत हुई है. वहीं वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही विदेशी पक्षियों की मौत की वजह के बारे में पता चल सकेगा।
वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने जानकरी देते बताया कि आज सुबह डेलासर गांव के पास कोजेरी नाडी के क्षेत्र में 10 से भी ज्यादा कुरजा पक्षियों के शव पड़े मिले. एक साथ इतने पक्षियों के शव देखकर वे चौंक गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी.कुछ दिन पूर्व जोधपुर के आस-पास के क्षेत्र में भी कुरजा के शव मिले थे. अनुमान जताया जा रहा है कि इनकी मौत खेत में यूरिया आदि खाने से हुई होगी. अगर ऐसा नहीं है तो फिर बर्ड फ्लू से भी मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. अब जांच के बाद ही खुलासा होगा. इतने सारे पक्षियों की एक साथ मौत से वन्य जीव प्रेमियों और वन्य जीव विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है
राजस्थान, जैसलमेर में अनेक कुरंजा पक्षियों के मारे जाने की खबर है। यहाँ के लाठी क्षेत्र में आज आधा दर्जन कुरजां के शव मिलने से खलबली मच गई है। लाठी इलाके के डेलासर गांव के पास कोजेरी नाडी के पास अलग-अलग बिखरे पड़े कुरजां के शवों को वन्य जीव प्रेमियों ने देखा है. वन्य जीव प्रेमियों ने मृत मिले पक्षियों की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है. वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि पक्षियों में बर्ड फ्लू या फूड प्वाइजनिंग होने की अनुमान है. इसी कारण इन की मौत हुई है. वहीं वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही विदेशी पक्षियों की मौत की वजह के बारे में पता चल सकेगा।
वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने जानकरी देते बताया कि आज सुबह डेलासर गांव के पास कोजेरी नाडी के क्षेत्र में 10 से भी ज्यादा कुरजा पक्षियों के शव पड़े मिले. एक साथ इतने पक्षियों के शव देखकर वे चौंक गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी.कुछ दिन पूर्व जोधपुर के आस-पास के क्षेत्र में भी कुरजा के शव मिले थे. अनुमान जताया जा रहा है कि इनकी मौत खेत में यूरिया आदि खाने से हुई होगी. अगर ऐसा नहीं है तो फिर बर्ड फ्लू से भी मौत हो सकती है. उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. अब जांच के बाद ही खुलासा होगा. इतने सारे पक्षियों की एक साथ मौत से वन्य जीव प्रेमियों और वन्य जीव विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com