16 December 2022 05:28 PM
जोग संजोग टाइम्स,
सादुलपुर, सादुलपुर में चाकू और पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले के 24 घंटे बीतने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
24 घंटे से पहले आरोपी गिरफ्तार
चुरू जिला एसपी दिगत आनंद ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। एएसपी अशोक बुटालिया, डीएसपी बृजमोहन असवाल के साथ थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा सुखराम चोटिया थानाधिकारी महिला थाना चूरू,सुरेश कस्वा थाना अधिकारी दुधवाखारा, दलीप सिंह थाना अधिकारी सिधमुख के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की। साथ ही जिला विशेष टीम को भी आवश्यक निर्देश देकर वारदात को ट्रेस आउट करने में लगाया गया। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी तारानगर, साहवा भानीपुरा, हमीरवास के नेतृत्व में भी टीम सक्रिय की। सभी टीमों ने मिली सूचनाओं के सहारे आरोपियों का पीछा करते हुए हरियाणा के.आदमपुर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वारदात करने के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई
ये है आरोपी जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी प्रवीण पुत्र सुनील कुमार नायक उम्र 19 साल निवासी जवाहर नगर पुलिस थाना आदमपुर मंडी जिला हरियाणा और नुकुल पुत्र रामकिशन मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी भादू कॉलोनी पुलिस थाना आदमपुर मंडी जिला हरियाणा और रवि यादव उर्फ बबुआ पुत्र सूरज भान उम्र 19 साल निवासी खरेंटी जिला जींद हाल कैंप चौक पटेल नगर आदमपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
जोग संजोग टाइम्स,
सादुलपुर, सादुलपुर में चाकू और पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले के 24 घंटे बीतने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
24 घंटे से पहले आरोपी गिरफ्तार
चुरू जिला एसपी दिगत आनंद ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। एएसपी अशोक बुटालिया, डीएसपी बृजमोहन असवाल के साथ थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा सुखराम चोटिया थानाधिकारी महिला थाना चूरू,सुरेश कस्वा थाना अधिकारी दुधवाखारा, दलीप सिंह थाना अधिकारी सिधमुख के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की। साथ ही जिला विशेष टीम को भी आवश्यक निर्देश देकर वारदात को ट्रेस आउट करने में लगाया गया। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी तारानगर, साहवा भानीपुरा, हमीरवास के नेतृत्व में भी टीम सक्रिय की। सभी टीमों ने मिली सूचनाओं के सहारे आरोपियों का पीछा करते हुए हरियाणा के.आदमपुर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही वारदात करने के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई
ये है आरोपी जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी प्रवीण पुत्र सुनील कुमार नायक उम्र 19 साल निवासी जवाहर नगर पुलिस थाना आदमपुर मंडी जिला हरियाणा और नुकुल पुत्र रामकिशन मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी भादू कॉलोनी पुलिस थाना आदमपुर मंडी जिला हरियाणा और रवि यादव उर्फ बबुआ पुत्र सूरज भान उम्र 19 साल निवासी खरेंटी जिला जींद हाल कैंप चौक पटेल नगर आदमपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
23 November 2021 05:52 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com