18 May 2022 07:29 PM
जोग संजोग टाइम्स,
‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को लगातार सातवें सप्ताह जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 504 स्थानों पर जाजम बैठकें आयोजित हुई।
इन बैठकों में 9 हजार 483 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 702 गर्भवती और 3 हजार 911 किशोरियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 43 हजार 177 गोलियां वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से 6 अप्रैल को ‘पुकार’ अभियान प्रारम्भ किया गया था।
अभियान के तहत अब तक जिले में 2 हजार 947 स्थानों पर जाजम बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें 56 हजार 375 महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें गर्भधारण से शिशु के दो वर्ष का होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।
इस दौरान 23 हजार 417 गर्भवर्ती महिलाओं को प्रसव के दौरान पोषण एवं संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के प्रति जागरुक किया गया है। इसी प्रकार 21 हजार 442 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों के बारे में बताया गया है। इस दौरान आरयन फॉलिक एसिड की रिकॉर्ड 1 लाख 92 हजार 151 टेबलेट्स वितरित की गई हैं।
बुधवार को बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित जाजम बैठक में महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, एनयूएचएम की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत ने भागीदारी निभाई। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने लूणकरणसर के खोखराना तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने नौरंगदेसर में आयोजित जाजम बैठक में शामिल हुए।
जोग संजोग टाइम्स,
‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को लगातार सातवें सप्ताह जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 504 स्थानों पर जाजम बैठकें आयोजित हुई।
इन बैठकों में 9 हजार 483 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 702 गर्भवती और 3 हजार 911 किशोरियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 43 हजार 177 गोलियां वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से 6 अप्रैल को ‘पुकार’ अभियान प्रारम्भ किया गया था।
अभियान के तहत अब तक जिले में 2 हजार 947 स्थानों पर जाजम बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें 56 हजार 375 महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें गर्भधारण से शिशु के दो वर्ष का होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।
इस दौरान 23 हजार 417 गर्भवर्ती महिलाओं को प्रसव के दौरान पोषण एवं संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के प्रति जागरुक किया गया है। इसी प्रकार 21 हजार 442 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों के बारे में बताया गया है। इस दौरान आरयन फॉलिक एसिड की रिकॉर्ड 1 लाख 92 हजार 151 टेबलेट्स वितरित की गई हैं।
बुधवार को बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित जाजम बैठक में महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, एनयूएचएम की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत ने भागीदारी निभाई। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने लूणकरणसर के खोखराना तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने नौरंगदेसर में आयोजित जाजम बैठक में शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com