28 October 2022 02:00 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । घटना दंतौर मंडी की है । जहां साईकिल चला रहे बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी । जिसके बाद बालक को खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतक माधो अपने ननिहाल आया हुआ था । शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । घटना दंतौर मंडी की है । जहां साईकिल चला रहे बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी । जिसके बाद बालक को खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतक माधो अपने ननिहाल आया हुआ था । शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com