26 August 2022 01:08 PM
जोग संजोग टाइम्स,
आज मतदान पेटी में श्रीडूंगरगढ़ में छात्र संगठन के पहले अध्यक्ष का भागा बंद हो जाएगा। छात्र नेताओं के साथ दिग्गज चुनाव में कूद पड़े है और गुरुवार को होस्टू डोर के सम्पर्क प्रयास किये गए। बता देवें छात्र राजनीति के विश्लेषक ऊपरी तौर बीती रात के बाद माहौल बदलने की बात कह रहें है वहीं एक तरफा जीत की चर्चाएं भी चल पड़ी है। दूसरी ओर प्रत्याशियों को साइलेंट वोटों का खौफ सताने लगा है। संगठनों के आकाओं में भी मतदान के साथ ही बड़ी संख्या में हुए साइलेंट वोट का खतरा छा गया है। बता देतें बुधवार के बाद छात्र राजनीति का माहौल गरमा गया है बीती रात को एक एक वोट के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए गए है। पुराने छात्र नेताओं को भुलाने पर कहीं नाराजगी नजर आ रही है तो कहीं एक के बाद एक प्रत्याशी समर्थक ने छात्रों तक पहुंच कर मतदात के लिए प्रयास किया है। छात्र समर्थक गांवो से अपनी गाड़ियों में वोट ला रहे है और वोट देने के बाद उन्हें वापस घर तक छोड़ कर आ रहे है। कई छात्राओं के घर से परिजन उनके साथ आ रहे है मतदान करवा रहे है। कॉलेज के बाहर छात्र नेताओं की भीड़ मौजूद है और अलग अलग तरीके सक वोट की गणीत लगा कर जीत के दावे भी हो रहे है। वहीं दिग्गज नेताओं ने कहा कि वे छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठे हैं खड़े है। बता देवें कोई भी प्रत्याशी जीत कर आए पर उनके साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने वाले नेताओं का कद और समर्थक भी बढ़ेंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
आज मतदान पेटी में श्रीडूंगरगढ़ में छात्र संगठन के पहले अध्यक्ष का भागा बंद हो जाएगा। छात्र नेताओं के साथ दिग्गज चुनाव में कूद पड़े है और गुरुवार को होस्टू डोर के सम्पर्क प्रयास किये गए। बता देवें छात्र राजनीति के विश्लेषक ऊपरी तौर बीती रात के बाद माहौल बदलने की बात कह रहें है वहीं एक तरफा जीत की चर्चाएं भी चल पड़ी है। दूसरी ओर प्रत्याशियों को साइलेंट वोटों का खौफ सताने लगा है। संगठनों के आकाओं में भी मतदान के साथ ही बड़ी संख्या में हुए साइलेंट वोट का खतरा छा गया है। बता देतें बुधवार के बाद छात्र राजनीति का माहौल गरमा गया है बीती रात को एक एक वोट के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किए गए है। पुराने छात्र नेताओं को भुलाने पर कहीं नाराजगी नजर आ रही है तो कहीं एक के बाद एक प्रत्याशी समर्थक ने छात्रों तक पहुंच कर मतदात के लिए प्रयास किया है। छात्र समर्थक गांवो से अपनी गाड़ियों में वोट ला रहे है और वोट देने के बाद उन्हें वापस घर तक छोड़ कर आ रहे है। कई छात्राओं के घर से परिजन उनके साथ आ रहे है मतदान करवा रहे है। कॉलेज के बाहर छात्र नेताओं की भीड़ मौजूद है और अलग अलग तरीके सक वोट की गणीत लगा कर जीत के दावे भी हो रहे है। वहीं दिग्गज नेताओं ने कहा कि वे छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठे हैं खड़े है। बता देवें कोई भी प्रत्याशी जीत कर आए पर उनके साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने वाले नेताओं का कद और समर्थक भी बढ़ेंगे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com