08 June 2024 12:47 PM
*भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में स्थाई तौर पर बढाये 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बे*
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में भावनगर टर्मिनस से दिनांक 10.06.24 से एवं हरिद्वार से दिनांक 12.06.24 से 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय श्रेणी, 01 गॉर्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में स्थाई तौर पर बढाये 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बे
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस -हरिद्वार -भावनगर टर्मिनस रेलसेवा में भावनगर टर्मिनस से दिनांक 10.06.24 से एवं हरिद्वार से दिनांक 12.06.24 से 02 द्वितीय श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय श्रेणी, 01 गॉर्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
22 March 2023 11:51 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com