12 January 2023 11:56 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मुक्ता प्रसाद नगर में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी सिर मुंडवाकर पहचान छिपाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच ही लिया। इनमें एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। नयाशहर पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दस जनवरी को प्रभात गहलोत उर्फ लक्की गहलोत ने पुलिस को सूचना दी थी कि दस जनवरी को करीब साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच मुक्ता प्रसाद नगर में जय हिन्द पार्क के पासस बिना नंबर की बुलेट और एक अन्य वाहन पर आए लोगों ने हमला कर दिया। इसमें शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जे.पी. जाट, महेंद्र बिश्नोई श्याम सुंदर, हेमन्त व तीन चार अन्य युवकों ने मारपीट की। इनके पास पाइप के सरिये थे। जैसे तैसे भागा तो उस पर फायर कर दिया गया। एक घर में भागने पर वहां भी फायरिंग की गई और सामान के साथ तोड़फोड़ की गई। वापस जाते-जाते वहां खड़ी स्कूटी को तोड़ दिया। आरोप है कि प्रभात के दोस्त नरेश बिश्नोई व अनिल बिश्नोई से रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया
बीकानेर शहर और खासकर नयाशहर थाना एरिया में बार बार हो रही फायरिंग की घटनाओं पर पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की। सीओ सिटी दीपचंद के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। जिसने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी की। गंगाशहर थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार, डीएसटी के संजय कुमार, साईबर एक्सपर्ट दीपक यादव, अब्दुल सत्तार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग अलग जगह दबिश दी। इस दौरान आरोपियोंने अपने सिर मुंडवा लिए ताकि पकड़ में नहीं आए लेकिन तब तक पुलिस को जोड़बीड़ में छिपे होने की सूचना मिल गई। जोड़बीड़ से इन सभी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया।
सभी की उम्र 18-19 साल
इस फायरिंग में गिरफ्तार हुए युवकों की उम्र महज 18-19 साल है, जबकि एक नाबालिग भी घटना में लिप्त पाया गया है। दिनेश बिश्नोई, सुरेन्द्र राजपूत, मनीष जाट, हिम्मत सिंह, शिवराज सिंह, मुकेश बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हिम्मत सिंह पुगल के व्यापारी से एक करोड रूपये की फिरोती मांगने के सिलसिले मे तीन महीने जैल मे रहा था । अन्य आरोपी महेन्द्र विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मुक्ता प्रसाद नगर में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी सिर मुंडवाकर पहचान छिपाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच ही लिया। इनमें एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। नयाशहर पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दस जनवरी को प्रभात गहलोत उर्फ लक्की गहलोत ने पुलिस को सूचना दी थी कि दस जनवरी को करीब साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच मुक्ता प्रसाद नगर में जय हिन्द पार्क के पासस बिना नंबर की बुलेट और एक अन्य वाहन पर आए लोगों ने हमला कर दिया। इसमें शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जे.पी. जाट, महेंद्र बिश्नोई श्याम सुंदर, हेमन्त व तीन चार अन्य युवकों ने मारपीट की। इनके पास पाइप के सरिये थे। जैसे तैसे भागा तो उस पर फायर कर दिया गया। एक घर में भागने पर वहां भी फायरिंग की गई और सामान के साथ तोड़फोड़ की गई। वापस जाते-जाते वहां खड़ी स्कूटी को तोड़ दिया। आरोप है कि प्रभात के दोस्त नरेश बिश्नोई व अनिल बिश्नोई से रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया
बीकानेर शहर और खासकर नयाशहर थाना एरिया में बार बार हो रही फायरिंग की घटनाओं पर पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की। सीओ सिटी दीपचंद के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। जिसने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी की। गंगाशहर थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर नवनीत कुमार, डीएसटी के संजय कुमार, साईबर एक्सपर्ट दीपक यादव, अब्दुल सत्तार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग अलग जगह दबिश दी। इस दौरान आरोपियोंने अपने सिर मुंडवा लिए ताकि पकड़ में नहीं आए लेकिन तब तक पुलिस को जोड़बीड़ में छिपे होने की सूचना मिल गई। जोड़बीड़ से इन सभी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया।
सभी की उम्र 18-19 साल
इस फायरिंग में गिरफ्तार हुए युवकों की उम्र महज 18-19 साल है, जबकि एक नाबालिग भी घटना में लिप्त पाया गया है। दिनेश बिश्नोई, सुरेन्द्र राजपूत, मनीष जाट, हिम्मत सिंह, शिवराज सिंह, मुकेश बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हिम्मत सिंह पुगल के व्यापारी से एक करोड रूपये की फिरोती मांगने के सिलसिले मे तीन महीने जैल मे रहा था । अन्य आरोपी महेन्द्र विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com