28 December 2022 11:08 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर 27 दिसंबर। कोरोना के नए वैरीअंट बी एफ 7 के चलते संभावित किसी प्रकार की नई लहर की स्थिति में बीकानेर जिला पूर्णत: अलर्ट और तैयार है। चाहे वह बात ऑक्सीजन की उपलब्धता की हो या बेड की, वेंटिलेटर की, दवाइयों की और चाहे मानव संसाधन की। जिले में तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो जिला अस्पताल, चार निजी अस्पताल व पीबीएम अस्पताल सहित हाई फोकस 19 अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल पूर्णत: सफल रही। लगभग सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। जो बंद पड़ी थी उन्हें चला कर देख लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक तथा एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर में मॉक ड्रिल का जायजा लिया गया। वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा नापासर सीएचसी का निरीक्षण किया गया। डॉ पवार ने बताया कि जिले में अधिकांश व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई। मुख्यतः ऑक्सीजन प्लांट की बात करें तो जिले के 19 प्लांट में से 12 पीएसए प्लांट चालू स्थिति में मिले वही एक एलएमओ पीबीएम अस्पताल में है वह भी कार्यशील अवस्था में पाया गया। इस प्रकार कुल 13 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बीकानेर में सक्रिय अवस्था में पाए गए। बात करें ऑक्सीजन सिलेंडर की कुल 2,685 सिलेंडर उपलब्ध है जबकि 965 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीबीएम अस्पताल से लेकर ग्रामीण पीएचसी सीएचसी में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1524 आइसोलेशन बेड को चिन्हित है जिनमें से 887 पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। इसी प्रकार 133 आइसीयू बेड व 107 वेंटिलेटर उपलब्ध है। इसमें प्राइवेट अस्पतालों के 103 बेड, 32 आईसीयू बेड व 10 वेंटिलेटर शामिल है । डिप्टी सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि दवाओं, मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर इत्यादि की उपलब्धता भी सही पाई गई। जिले में रेमदेसीविर के 154 इंजेक्शन व टॉसिलिजूमैब के 122 इंजेक्शन उपलब्ध है। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड 19 का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। लगातार टीमों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है जहां आईएलआई लक्षण वाले लोगों को अस्पताल रेफर किया जाता है व उनका कोरोना सैंपल किया जाता है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर टीम की तैनाती कर दी गई है जो प्रतिदिन कोरोना सैंपलिंग कर रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर 27 दिसंबर। कोरोना के नए वैरीअंट बी एफ 7 के चलते संभावित किसी प्रकार की नई लहर की स्थिति में बीकानेर जिला पूर्णत: अलर्ट और तैयार है। चाहे वह बात ऑक्सीजन की उपलब्धता की हो या बेड की, वेंटिलेटर की, दवाइयों की और चाहे मानव संसाधन की। जिले में तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो जिला अस्पताल, चार निजी अस्पताल व पीबीएम अस्पताल सहित हाई फोकस 19 अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल पूर्णत: सफल रही। लगभग सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। जो बंद पड़ी थी उन्हें चला कर देख लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक तथा एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर में मॉक ड्रिल का जायजा लिया गया। वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा नापासर सीएचसी का निरीक्षण किया गया। डॉ पवार ने बताया कि जिले में अधिकांश व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई। मुख्यतः ऑक्सीजन प्लांट की बात करें तो जिले के 19 प्लांट में से 12 पीएसए प्लांट चालू स्थिति में मिले वही एक एलएमओ पीबीएम अस्पताल में है वह भी कार्यशील अवस्था में पाया गया। इस प्रकार कुल 13 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट बीकानेर में सक्रिय अवस्था में पाए गए। बात करें ऑक्सीजन सिलेंडर की कुल 2,685 सिलेंडर उपलब्ध है जबकि 965 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीबीएम अस्पताल से लेकर ग्रामीण पीएचसी सीएचसी में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1524 आइसोलेशन बेड को चिन्हित है जिनमें से 887 पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। इसी प्रकार 133 आइसीयू बेड व 107 वेंटिलेटर उपलब्ध है। इसमें प्राइवेट अस्पतालों के 103 बेड, 32 आईसीयू बेड व 10 वेंटिलेटर शामिल है । डिप्टी सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि दवाओं, मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर इत्यादि की उपलब्धता भी सही पाई गई। जिले में रेमदेसीविर के 154 इंजेक्शन व टॉसिलिजूमैब के 122 इंजेक्शन उपलब्ध है। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले में कोविड 19 का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। लगातार टीमों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है जहां आईएलआई लक्षण वाले लोगों को अस्पताल रेफर किया जाता है व उनका कोरोना सैंपल किया जाता है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर टीम की तैनाती कर दी गई है जो प्रतिदिन कोरोना सैंपलिंग कर रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com