16 February 2022 08:48 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को 1 हजार 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इससे पहले मंगलवार को 1 हजार 387 और सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 1 हजार 102 पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3 हजार 569 मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के कुल 16 हजार 96 एक्टिव केस है।
यहां मिले संक्रमित सर्वाधिक 454 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। इसके अलावा 156 उदयपुर, 151 जोधपुर, 94 अलवर, 88 बांसवाड़ा, 67 झुंझुनूं, 58 कोटा, 55 राजसमंद, 50 अजमेर, 45 प्रतापगढ़, 47 बीकानेर, 41 भीलवाड़ा, 36 सीकर, 35 पाली, 34 करौली, 33 नागौर, 31 भरतपुर, 25 बारां, 26 झालावाड़, 24 हनुमानगढ़, 23 चूरू, 21 जैसलमेर, 20 डूंगरपुर, 17 चित्तौड़गढ़, 14 सिरोही, 13 सवाई माधोपुर, 11 बाड़मेर, 9 टोंक, 8 दौसा, 6 गंगानगर, 5 बूंदी, 3 धौलपुर और 2 जालोर जिले के हैं।
यहां हुई मौत बाड़मेर और सीकर में 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर और उदयपुर जिले में एक-एक की मौत हुई है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को 1 हजार 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इससे पहले मंगलवार को 1 हजार 387 और सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 1 हजार 102 पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3 हजार 569 मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में अभी भी कोरोना के कुल 16 हजार 96 एक्टिव केस है।
यहां मिले संक्रमित सर्वाधिक 454 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। इसके अलावा 156 उदयपुर, 151 जोधपुर, 94 अलवर, 88 बांसवाड़ा, 67 झुंझुनूं, 58 कोटा, 55 राजसमंद, 50 अजमेर, 45 प्रतापगढ़, 47 बीकानेर, 41 भीलवाड़ा, 36 सीकर, 35 पाली, 34 करौली, 33 नागौर, 31 भरतपुर, 25 बारां, 26 झालावाड़, 24 हनुमानगढ़, 23 चूरू, 21 जैसलमेर, 20 डूंगरपुर, 17 चित्तौड़गढ़, 14 सिरोही, 13 सवाई माधोपुर, 11 बाड़मेर, 9 टोंक, 8 दौसा, 6 गंगानगर, 5 बूंदी, 3 धौलपुर और 2 जालोर जिले के हैं।
यहां हुई मौत बाड़मेर और सीकर में 2-2 सहित अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर और उदयपुर जिले में एक-एक की मौत हुई है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
