16 May 2021 10:08 AM
जोग संजोग टाइम्स जयपुर, 15 मई आने वाले संभावित तूफान तोकते को देखते हुए प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने शनिवार को तीनों डिस्कॉम एवं प्रसारण निगमों के अधिकारियों जिसमे जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी, निदेशक तकनीकी, संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण की वीसी के माध्यम से बैठक ली।
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वितरण निगमों, संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड द क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। चीफ इंजीनियर मैटिरियल मैनेजमेंट जरूरी सामान जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल, कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करेगे। सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वार्टर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे जो सम्बन्धित सहायक अभियंता (ओएंडएम) और अधिशाषी अभियन्ता (ओएंडएम) के निर्देशन में काम करेगे। अधिशाषी अभियंता (ओएंडएम) अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होंगे और सम्बन्धित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामंजस्य रखेंगे। प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी।
यदि इस तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा। उसके बाद अन्य एरिया व वैयक्तिक उपभोक्ता की सप्लाई को।
इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।
जोग संजोग टाइम्स जयपुर, 15 मई आने वाले संभावित तूफान तोकते को देखते हुए प्रमुख ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने शनिवार को तीनों डिस्कॉम एवं प्रसारण निगमों के अधिकारियों जिसमे जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी, निदेशक तकनीकी, संभागीय मुख्य अभियन्ता डिस्काम्स व प्रसारण तथा अधीक्षण अभियन्ता वितरण की वीसी के माध्यम से बैठक ली।
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वितरण निगमों, संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड द क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे। चीफ इंजीनियर मैटिरियल मैनेजमेंट जरूरी सामान जैसे ट्रांसफॉर्मर, पोल, कंडक्टर आदि पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करेगे। सभी वितरण निगमों के अधिकारी अपने हैडक्वार्टर पर इमरजेंसी टीम मय वाहन व जरूरी सामान और उपकरण 24 घंटे तैयार रखेंगे जो सम्बन्धित सहायक अभियंता (ओएंडएम) और अधिशाषी अभियन्ता (ओएंडएम) के निर्देशन में काम करेगे। अधिशाषी अभियंता (ओएंडएम) अपने क्षेत्र के 132 ओर 220 केवी जीएसएस के नोडल अफसर होंगे और सम्बन्धित प्रसारण निगम के अधिकारी से सामंजस्य रखेंगे। प्रसारण निगम की आपातकालीन टीम संभाग स्तर पर गठित की जाएगी।
यदि इस तूफान से कोई एरिया प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस एरिया में स्थित कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा। उसके बाद अन्य एरिया व वैयक्तिक उपभोक्ता की सप्लाई को।
इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनकी सप्लाई में कुछ विलंब हो रहा है तो वो इस महामारी को देखते हुए डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।
RELATED ARTICLES
13 October 2021 02:08 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com