25 February 2024 05:08 PM
बीकानेर गोदारा फाइनेंस के चेयरमैन कालूराम गोदारा के निवास चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 पर दिनांक 25 फरवरी 2024 प्रातः 10:00 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा पूर्व गंगाशहर थाना अधिकारी परमेश्वर लाल एवं वर्तमान थाना अधिकारी उदयपाल ए एस आई लाभूराम गोदारा व उनकी पुलिस कर्मियों की टीम का तिलक,माला, साफा व शोल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया
यह सम्मान समारोह पुलिस द्वारा वर्तमान में गंगाशहर क्षेत्र में हुई छिना झपटी,गले की चेन तोड़ना, मोबाइल छीनना इस प्रकार की अनेक घटनाओं का पर्दा पास कर आम जनता को राहत दिलाई तथा मुलजिमों को कानून के शिकंजे में पहुंचाया इस उपलक्ष में रखा गया इस समारोह में मोहल्ले के निम्न नागरिक उपस्थित रहे भंवरलाल साहू पार्षद वार्ड नंबर 29,निंबाराम कस्वा, जगदीश गोदारा, जगराम गोदारा,गणेशाराम गोदारा, गोपाल राम भांभू,नंदराम गोदारा(पूर्व पार्षद ओम प्रकाश गोदारा सी टी ओ, पेमाराम सारण (ए एस आई) हड़मानाराम कस्वा,प्रभु राम गोदारा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल गोदारा द्वारा किया गया
बीकानेर गोदारा फाइनेंस के चेयरमैन कालूराम गोदारा के निवास चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 पर दिनांक 25 फरवरी 2024 प्रातः 10:00 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा पूर्व गंगाशहर थाना अधिकारी परमेश्वर लाल एवं वर्तमान थाना अधिकारी उदयपाल ए एस आई लाभूराम गोदारा व उनकी पुलिस कर्मियों की टीम का तिलक,माला, साफा व शोल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया
यह सम्मान समारोह पुलिस द्वारा वर्तमान में गंगाशहर क्षेत्र में हुई छिना झपटी,गले की चेन तोड़ना, मोबाइल छीनना इस प्रकार की अनेक घटनाओं का पर्दा पास कर आम जनता को राहत दिलाई तथा मुलजिमों को कानून के शिकंजे में पहुंचाया इस उपलक्ष में रखा गया इस समारोह में मोहल्ले के निम्न नागरिक उपस्थित रहे भंवरलाल साहू पार्षद वार्ड नंबर 29,निंबाराम कस्वा, जगदीश गोदारा, जगराम गोदारा,गणेशाराम गोदारा, गोपाल राम भांभू,नंदराम गोदारा(पूर्व पार्षद ओम प्रकाश गोदारा सी टी ओ, पेमाराम सारण (ए एस आई) हड़मानाराम कस्वा,प्रभु राम गोदारा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल गोदारा द्वारा किया गया
RELATED ARTICLES
05 May 2021 02:35 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com