30 January 2022 12:51 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नजदीकी गांव लालगढ़ जाटान से कुछ दूर आगे बनवाली रोड पर रविवार अल सुबह दो ट्रेलर भिड गये इससे दोनों ट्रेलर में आग लग गयी हादसा होते ही दोनों ट्रेलरो के ड्राईवर और खलासी मौके पर भाग गये ऐसे में किसी तरह का नुकसान नही हुआ दोनों ट्रेलरो में से एक में रेट भरा था जबकि दूसरा खली था यहा हादसा गांव लालगढ़ जाटान से कुछ आगे बनवाली रोड पर सुबह करीब तीन बजे के आस पास हुआ इन ट्रेलरो में से एक पंजाब से लालगढ़ कि तरफ आ रहा था जबकि दूसरा लालगढ़ से पंजाब कि तरफ जा रहा था इनमे से एक में रेट भरा था तथा दूसरा खाली था ट्रेलरो कि भिड़त के बाद हुई आवाज से आसपास के किसानो को हादसे कि जानकारी मिली किसानो ने दोनों ट्रेलरो के केबिन संभाले लेकिन उनमे कोई नही था| आसपास भी कोई नजर नही आने पर लालगढ़ जाटान थाना पुलिस को सुचना दी गयी थाने से मौके पर पहुचे रणवीरसिंह ने फायर बिर्गेड को सूचित किया गया मौके पर श्रीगंगानगर और सादुलशहर से फायर ब्रिगेड कि दो गाडियों पहुची फायर ब्रिगेड ने करीब तीन से चार घंटे किओ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नजदीकी गांव लालगढ़ जाटान से कुछ दूर आगे बनवाली रोड पर रविवार अल सुबह दो ट्रेलर भिड गये इससे दोनों ट्रेलर में आग लग गयी हादसा होते ही दोनों ट्रेलरो के ड्राईवर और खलासी मौके पर भाग गये ऐसे में किसी तरह का नुकसान नही हुआ दोनों ट्रेलरो में से एक में रेट भरा था जबकि दूसरा खली था यहा हादसा गांव लालगढ़ जाटान से कुछ आगे बनवाली रोड पर सुबह करीब तीन बजे के आस पास हुआ इन ट्रेलरो में से एक पंजाब से लालगढ़ कि तरफ आ रहा था जबकि दूसरा लालगढ़ से पंजाब कि तरफ जा रहा था इनमे से एक में रेट भरा था तथा दूसरा खाली था ट्रेलरो कि भिड़त के बाद हुई आवाज से आसपास के किसानो को हादसे कि जानकारी मिली किसानो ने दोनों ट्रेलरो के केबिन संभाले लेकिन उनमे कोई नही था| आसपास भी कोई नजर नही आने पर लालगढ़ जाटान थाना पुलिस को सुचना दी गयी थाने से मौके पर पहुचे रणवीरसिंह ने फायर बिर्गेड को सूचित किया गया मौके पर श्रीगंगानगर और सादुलशहर से फायर ब्रिगेड कि दो गाडियों पहुची फायर ब्रिगेड ने करीब तीन से चार घंटे किओ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com