07 November 2022 12:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पुष्कर के पवित्र सरोवर में सोमवार को संत-महात्मा शाही स्नान किया। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि संतों का शाही स्नान भी गुटबाजी में नजर आया जन्हा सुबह 7:00 बजे राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास जी महाराज के सानिध्य में संतों ने सप्त ऋषि घाट पर शाही स्नान किया तो वही 8:00 सेनाआचार्य अचलानंद जी महाराज के सानिध्य में संतों ने शाही स्नान किया। वही चन्द्रग्रहण एवं कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान मंगलवार को होगा। विश्व विख्यात पुष्कर का सालाना मेला पूरे परवान पर है तथा ब्र्रह्माजी की नगरी धार्मिक रंग में रंगी हुई है। ब्रह्म सरोवर में स्नान व देव दर्शन के लिए धर्मप्रेमियों का तांता लगा हुआ है।
–मेला मैदान देशी-विदेशी मेहमानों के बीच रौचक मुकाबलें हो रहे है
पांच दिवसीय धार्मिक मेले के तहत रविवार को पुष्कर सरोवर में तीसरा पंचतीर्थ स्नान हुआ। सरोवर में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर धर्म पुण्य कमाया। स्नान के बाद धर्म प्रेमियों ने सरोवर की परिक्रमा लगाई तथा ब्रह्मा मंदिर समेत विभिन्न प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। बाद में तीर्थ यात्रियों ने मेले का लुत्फ उठाया। सभी मेलार्थियों ने मेले में लगी अस्थायी दुकानों व हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। युवक-युवतियों व बच्चों ने हवाई झूलों का मजा लिया। देर रात तक मेला क्षेत्र में खासी चहल-पहल रही। रविवार का अवकाश होने के कारण मेले में अपेक्षाकृत भीड़ अधिक थी।
–संत सप्तऋषि घाट पर लगाई शाही डुबकी
ब्रह्मï चतुर्दशी के उपलक्ष्य में दूर-दराज से आए संत-महात्मा सोमवार को सप्तऋषि घाट पर ब्रह्म सरोवर में शाही स्नान किया। यह संतों का पुष्कर सरोवर में शाही स्नान हुआ। शाही स्नान के लिए पुष्कर के विभिन्न आश्रम एवं मठ-मंदिरों में ठहरे साधु-संत सुबह 8 बजे सैन भक्ति पीठ से सैनाचार्य अचलानंदाचार्य महाराज की अगुवाई में विभिन्न आश्रमों के संत, महंत व महात्मा शोभा यात्रा के रूप में सप्तऋषि घाट पहुंचे जहां सरोवर का पूजन अभिषेक के बाद संत-महात्मा सरोवर में शाही डुबकी लगाएं। प्रवक्ता हरी प्रसाद पाराशर ने बताया कि शाही स्नान के बाद संत रामधुनी करते हुए सरोवर की परिक्रमा लगाई। वहीं ब्रह्म चौदस के उपलक्ष्य में श्रद्धालु ब्रह्म घाट में स्नान कर ब्रह्मा जी के दर्शन कर रहे हे।
चन्द्रग्रहण का शुद्धिस्नान व पूर्णिमा का महास्नान कल
मंगलवार को चन्द्र ग्रहण एवं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पुष्कर सरोवर में महास्नान होगा। इसी के साथ पंचतीर्थ स्नान व धार्मिक मेला संपन्न होगा। महास्नान के लिए सोमवार की दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो जाएगी तथा इनकी आवक मंगलवार की शाम तक निर्बाध गति से बनी रहेगी। मेलार्थियों की उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम से ही शहर में एकतरफा यातायात की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा अजमेर-पुष्कर के बीच भी एक-तरफा यातायात व्यवस्था रहेगी। मेले मैदान में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। देशी-विदेशी मेहमानों के बीच रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ समेत अनेक रौचक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
–मोहित चौहान आज बिखेरेंगे गायिकी के जलवे
पुष्कर के सालाना मेले में सोमवार की शाम 7 बजे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान की लाइव कंसर्ट होगी। इस दौरान वे रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी के बीच सुर एवं संगीत की सरिता बहा कर मेलार्थियों की वाह-वाहि लूटेंगे। इस दौरान उमडऩे वाली प्रशंसकों व मेलार्थियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। मंच के सामने तीन अलग-अलग दीर्घा बनाई जाएगी। बीच में केवल अति विशिष्ठ मेहमानों के लिए दीर्घा आरक्षित होगी। जबकि दांये हाथ पर वीआईपी व बांये हाथ पर विदेशी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मेला मजिस्टे्रट सुखाराम पिंड़ेल बताया कि इन तीनों दीर्घा में केवल पास ाारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पास जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जाएंगे।
–ब्रह्मï चौदस का स्नान आज
पवित्र कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की वैकुण्ठ चतुदर्शी ब्रह्मï चौदस के अवसर पर स्नान का विशेष महत्व है। यही कारण है कि ब्रह्मï चौदस का स्नान कर पुण्य कमाने के लिए एक रोज पूर्व ही भारी तादात में श्रद्घालु पुष्कर पहुंच गये है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुल्क पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिनों के पंचभीष्म स्नान के दौरान स्वयं भगवान पुष्कर राज सरोवर के जल में विद्यमान रहते है। अन्य दिनों मंत्रों के आह्वïान पर बुलाने पर आते है। ऐसे पवित्र मौके पर वैकुण्ठ चतुदर्शी का विशेष महत्व है। इस दिन पुष्कर सरोवर में स्नान व ब्रह्मïाजी के दर्शन से पापों का नाश व पुण्य की प्राप्ति होती है।
–ब्रह्माजी का आज होगा ड्राईफ्रूट श्रृंगार
ब्रह्म चतुर्दशी के उपलक्ष्य में सोमवार को जगत पिता ब्रह्माजी व गायत्री माताजी का ड्राई-फ्रूट से विशेष आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि ब्रह्म चतुर्दशी के मौके पर ब्रह्मा जी के भक्तों के सहयोग से ब्रह्माजी व गायत्री माता का ड्राईफ्रूट से विशेष सजावट से किया गया है जिसका सभी तीर्थ यात्री सोमवार को सुबह पुजारी परिवार द्वारा ब्रह्मा-गायत्री का पूजा अभिषेक व महाआरती के बाद दर्शन कर सकेंगे।
–पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान जारी
पवित्र पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ स्नान का क्रम जारी है। श्रद्घालुओं की भीड़ रोजना सुबह सूर्योदय के समय स्नान करने उमड़ रही है। कार्तिक माह का स्नान करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ तड़के सुबह ब्रह्मï मुहूर्त में सरोवर में स्नान व नए रंगजी मंदिर में मंगला आरती करने उमड़ रही है। सरोवर की परिक्रमा करने का क्रम भी देर रात तक जारी है। विश्वविख्यात पुष्कर मेले में उमड़ते ग्रामीण व विदेशी पर्यटकों के आने से तीर्थ नगरी पूरब-पश्चिम की संस्कृति का संगम बन गई है। पंचभीष्म स्नान का सिलसिला जारी है। मेले में भाग लेने के लिए विदेशी पर्यटकों की आवक भी इन दिनों तेज हो गई है।मेला देखने के लिए आ रहे देशी विदेशी पर्यटकों के कारण कस्बे में पर्यटकों की भीड़ नजर आने लग गई है। मेले में राजस्थानी परिवेश में आए महिला पुरूष भी विदेशियों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। उधर तीर्थनगरी में स्नान का क्रम जारी है। श्रद्घालुओं की भीड़ रोजना सुबह सूर्योदय के समय सरोवर में स्नान करने उमड़ रही है। श्रद्घालु जहां स्नान और मंदिरों के दर्शन कर पुण्य कमा रहे है वहीं विदेशी शुद्घ ग्रामीण जीवन का भरपूर मजा ले रहे है।
–मंगलवार को दिनभर बंद रहेगा ब्रह्मा मंदिर
ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार 8 नवंबर को सुबह 3.15 बजे ब्रह्माजी की मंगला आरती की जायेगी तथा 5.53 बजे चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पूर्व मंदिर का निज गर्भ गृह व मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके चलते मंगलवार को दिन भर ब्रह्मा मंदिर के पट बंद रहेंगे। शाम 6.19 बजे ग्रहण शुद्धि के डेढ़ घंटे बाद मंदिर की साफ-सफाई व श्रृंगार के बाद रात्रि 7.50 बजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिये जाएंगे।
मेले में आज के कार्यक्रम
10.30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता
शाम 6 बजे महाआरती
7 बजे मोहित चौहान की बॉलीवुड नाइट
रात 8 बजे आतिशबाजी
–लेक फेस्टिवल में जेएमएस स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
–खूब बटोरी तालियां
एसपी चुनाराम जाट ने की महा आरती
पुष्कर मेले के अवसर पर जयपुर घाट पर आयोजित पांच दिवसीय लेक फेस्टिवल के मौके पर रविवार को भजन संध्या, ऑडिसी नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान आयोजित महाआरती में एसपी चूनाराम जाट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करते हुए सरोवर की महाआरती की।कार्यक्रम संयोजक अरूण पाराशर ने बताया कि पुष्कर के धार्मिक मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से जयपुर घाट पर आयोजित 5 दिवसीय लेक फेस्टिवल में रंगोली बनाकर दीपदान किया गया। इसके बाद पवित्र सरोवर की लाला इंटरनेशल के सहयोग से महाआरती की गई। जिसमें एसपी चूनाराम जाट, एएएसपी वैभव शर्मा, अरूण पाराशर, कांतिकुमार भोमिया, संजय भोमिया, गोविंद पाराशर, जगदीश कुर्डिया, दिवाकर सरवाडिय़ा सहित धर्मप्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम में पुष्कर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जे एम एस दा स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी तो लोगों ने जमकर तालियां बजाई।इसके बाद बिरजू देवड़ा द्वारा तबला वादन व भजन गायन, मीनल गौड़ द्वारा ओडि़सी नृत्य, नृत्यांगन कथक कला केन्द्र एवं सांस्कृति संस्था अजमेर द्वारा गुरू वंदना, कथम, तराना, राम स्तुति, शुद्ध कथक, कृष्ण भजन, राजस्थानी एवं हरियाणवी नृत्य, विनी देवड़ा द्वारा लोक संगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी गयी। बताया कि फेस्टिवल के तहत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूलाल सौलंकी एंड पार्टी द्वारा नगाड़ा वादन किया जायेगा। इसके बाद हेमंत देवड़ा एंड ग्रुप द्वारा संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति, मीनल गौड़ एवं अक्षिता भट्ट द्वारा ओडिसी नृत्य, राहुल भट्ट एंड पार्टी द्वारा लोक गीत एवं भजन गायन, अंत में पुष्कर के मशहूर नन्ही उभरती बाल गायिका मानसी पाराशर विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ में रविवार को सैनाचार्य स्वामी अचलान्नदाचार्य महाराज ने मदनलाल वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गुरु पूर्णिमा विशेषांक का विमोचन किया।अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ में रविवार को सैनाचार्य स्वामी अचलान्नदाचार्य महाराज ने मदनलाल वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गुरु पूर्णिमा विशेषांक का विमोचन किया। इस मौके पर ओमप्रकाश वर्मा, पीठ के महासचिव मोहनलाल डिडवाना, तेजकरण भाटिया, जसविंदरसिंह, हरिप्रसाद पाराशर, बालकृष्ण, अंबालाल शर्मा, बाबूलाल पवार, नरेंद्र पंंवार, अशोक वर्मा, प्रकाश वर्मा, सुषमा वर्मा आदि मौजूद थे।पुष्कर मेले में संचालित विकास प्रदर्शनी में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा लगाए गऐ चिकित्सा कैम्प में रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर दवा दी जा रही है।पुष्कर मेले में संचालित विकास प्रदर्शनी में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा लगाए गऐ चिकित्सा कैम्प में रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर दवा दी जा रही है।आश्रम के स्वामी जयनाथानन्द गिरि ने बताया कि संघ की ओर से पुष्कर मेले में आने वाले रोगी श्रद्धालुओं का चिकित्सा कैम्प पहुंचने पर प्राथमिक उपचार कर व नि:शुल्क दवा दी जा रही है। उपचार के लिए चिकित्सकों की एक टीम टीम 14 घंटे से अधिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान सेवाश्रम के हरिप्रसाद शर्मा, श्यामसुंदर आचार्य भी सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा गंभीर मरीजों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि अब तक करीब तीन हजार मरीजों ने कैम्प का लाभ लिया है।
अफसरों के परिजन मौज में, आम श्रद्धालु बने भीड़ का हिस्सा
विश्व विख्यात पुष्कर मेले में रविवार को अपार भीड़ उमडऩे के कारण् पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई सभी व्यवस्थायें गड़बड़ा गई। मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था बाधित हुई जिससें मुख्य मुख्य मार्गो पर जगह-जगह जाम लगते रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व उनके परिवारों के वाहन भारी भीड़ के बीच से आराम से आ-जा रहे थे। वहीं आम श्रद्धालुओं के वाहनों को दूर ही रोका जा रहा था जिससे श्रद्धालु या तो 2 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हो रहे थे तो कईओं ने टेम्पों में पैसे देकर काफी दूरी पूरी की। इधर रोड़वेज बसों की बसों की कमी के कारण तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं नये बस स्टेंड़ पर भीड़ बढऩे पर भटबाय गणेश मंदिर से बसों का संचालन किया जा रहा है। जिससे भारी अव्यवस्था फैल गई तथा यात्री इधर-उधर भटकने को मजबूर दिखे। बाद में फिर से नये बस स्टेंड़ से रोड़वेज बसों का संचालन किया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पुष्कर के पवित्र सरोवर में सोमवार को संत-महात्मा शाही स्नान किया। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि संतों का शाही स्नान भी गुटबाजी में नजर आया जन्हा सुबह 7:00 बजे राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास जी महाराज के सानिध्य में संतों ने सप्त ऋषि घाट पर शाही स्नान किया तो वही 8:00 सेनाआचार्य अचलानंद जी महाराज के सानिध्य में संतों ने शाही स्नान किया। वही चन्द्रग्रहण एवं कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान मंगलवार को होगा। विश्व विख्यात पुष्कर का सालाना मेला पूरे परवान पर है तथा ब्र्रह्माजी की नगरी धार्मिक रंग में रंगी हुई है। ब्रह्म सरोवर में स्नान व देव दर्शन के लिए धर्मप्रेमियों का तांता लगा हुआ है।
–मेला मैदान देशी-विदेशी मेहमानों के बीच रौचक मुकाबलें हो रहे है
पांच दिवसीय धार्मिक मेले के तहत रविवार को पुष्कर सरोवर में तीसरा पंचतीर्थ स्नान हुआ। सरोवर में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर धर्म पुण्य कमाया। स्नान के बाद धर्म प्रेमियों ने सरोवर की परिक्रमा लगाई तथा ब्रह्मा मंदिर समेत विभिन्न प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। बाद में तीर्थ यात्रियों ने मेले का लुत्फ उठाया। सभी मेलार्थियों ने मेले में लगी अस्थायी दुकानों व हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। युवक-युवतियों व बच्चों ने हवाई झूलों का मजा लिया। देर रात तक मेला क्षेत्र में खासी चहल-पहल रही। रविवार का अवकाश होने के कारण मेले में अपेक्षाकृत भीड़ अधिक थी।
–संत सप्तऋषि घाट पर लगाई शाही डुबकी
ब्रह्मï चतुर्दशी के उपलक्ष्य में दूर-दराज से आए संत-महात्मा सोमवार को सप्तऋषि घाट पर ब्रह्म सरोवर में शाही स्नान किया। यह संतों का पुष्कर सरोवर में शाही स्नान हुआ। शाही स्नान के लिए पुष्कर के विभिन्न आश्रम एवं मठ-मंदिरों में ठहरे साधु-संत सुबह 8 बजे सैन भक्ति पीठ से सैनाचार्य अचलानंदाचार्य महाराज की अगुवाई में विभिन्न आश्रमों के संत, महंत व महात्मा शोभा यात्रा के रूप में सप्तऋषि घाट पहुंचे जहां सरोवर का पूजन अभिषेक के बाद संत-महात्मा सरोवर में शाही डुबकी लगाएं। प्रवक्ता हरी प्रसाद पाराशर ने बताया कि शाही स्नान के बाद संत रामधुनी करते हुए सरोवर की परिक्रमा लगाई। वहीं ब्रह्म चौदस के उपलक्ष्य में श्रद्धालु ब्रह्म घाट में स्नान कर ब्रह्मा जी के दर्शन कर रहे हे।
चन्द्रग्रहण का शुद्धिस्नान व पूर्णिमा का महास्नान कल
मंगलवार को चन्द्र ग्रहण एवं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पुष्कर सरोवर में महास्नान होगा। इसी के साथ पंचतीर्थ स्नान व धार्मिक मेला संपन्न होगा। महास्नान के लिए सोमवार की दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो जाएगी तथा इनकी आवक मंगलवार की शाम तक निर्बाध गति से बनी रहेगी। मेलार्थियों की उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम से ही शहर में एकतरफा यातायात की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा अजमेर-पुष्कर के बीच भी एक-तरफा यातायात व्यवस्था रहेगी। मेले मैदान में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। देशी-विदेशी मेहमानों के बीच रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ समेत अनेक रौचक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
–मोहित चौहान आज बिखेरेंगे गायिकी के जलवे
पुष्कर के सालाना मेले में सोमवार की शाम 7 बजे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान की लाइव कंसर्ट होगी। इस दौरान वे रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी के बीच सुर एवं संगीत की सरिता बहा कर मेलार्थियों की वाह-वाहि लूटेंगे। इस दौरान उमडऩे वाली प्रशंसकों व मेलार्थियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। मंच के सामने तीन अलग-अलग दीर्घा बनाई जाएगी। बीच में केवल अति विशिष्ठ मेहमानों के लिए दीर्घा आरक्षित होगी। जबकि दांये हाथ पर वीआईपी व बांये हाथ पर विदेशी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मेला मजिस्टे्रट सुखाराम पिंड़ेल बताया कि इन तीनों दीर्घा में केवल पास ाारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पास जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जाएंगे।
–ब्रह्मï चौदस का स्नान आज
पवित्र कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की वैकुण्ठ चतुदर्शी ब्रह्मï चौदस के अवसर पर स्नान का विशेष महत्व है। यही कारण है कि ब्रह्मï चौदस का स्नान कर पुण्य कमाने के लिए एक रोज पूर्व ही भारी तादात में श्रद्घालु पुष्कर पहुंच गये है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुल्क पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिनों के पंचभीष्म स्नान के दौरान स्वयं भगवान पुष्कर राज सरोवर के जल में विद्यमान रहते है। अन्य दिनों मंत्रों के आह्वïान पर बुलाने पर आते है। ऐसे पवित्र मौके पर वैकुण्ठ चतुदर्शी का विशेष महत्व है। इस दिन पुष्कर सरोवर में स्नान व ब्रह्मïाजी के दर्शन से पापों का नाश व पुण्य की प्राप्ति होती है।
–ब्रह्माजी का आज होगा ड्राईफ्रूट श्रृंगार
ब्रह्म चतुर्दशी के उपलक्ष्य में सोमवार को जगत पिता ब्रह्माजी व गायत्री माताजी का ड्राई-फ्रूट से विशेष आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि ब्रह्म चतुर्दशी के मौके पर ब्रह्मा जी के भक्तों के सहयोग से ब्रह्माजी व गायत्री माता का ड्राईफ्रूट से विशेष सजावट से किया गया है जिसका सभी तीर्थ यात्री सोमवार को सुबह पुजारी परिवार द्वारा ब्रह्मा-गायत्री का पूजा अभिषेक व महाआरती के बाद दर्शन कर सकेंगे।
–पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान जारी
पवित्र पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ स्नान का क्रम जारी है। श्रद्घालुओं की भीड़ रोजना सुबह सूर्योदय के समय स्नान करने उमड़ रही है। कार्तिक माह का स्नान करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ तड़के सुबह ब्रह्मï मुहूर्त में सरोवर में स्नान व नए रंगजी मंदिर में मंगला आरती करने उमड़ रही है। सरोवर की परिक्रमा करने का क्रम भी देर रात तक जारी है। विश्वविख्यात पुष्कर मेले में उमड़ते ग्रामीण व विदेशी पर्यटकों के आने से तीर्थ नगरी पूरब-पश्चिम की संस्कृति का संगम बन गई है। पंचभीष्म स्नान का सिलसिला जारी है। मेले में भाग लेने के लिए विदेशी पर्यटकों की आवक भी इन दिनों तेज हो गई है।मेला देखने के लिए आ रहे देशी विदेशी पर्यटकों के कारण कस्बे में पर्यटकों की भीड़ नजर आने लग गई है। मेले में राजस्थानी परिवेश में आए महिला पुरूष भी विदेशियों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। उधर तीर्थनगरी में स्नान का क्रम जारी है। श्रद्घालुओं की भीड़ रोजना सुबह सूर्योदय के समय सरोवर में स्नान करने उमड़ रही है। श्रद्घालु जहां स्नान और मंदिरों के दर्शन कर पुण्य कमा रहे है वहीं विदेशी शुद्घ ग्रामीण जीवन का भरपूर मजा ले रहे है।
–मंगलवार को दिनभर बंद रहेगा ब्रह्मा मंदिर
ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार 8 नवंबर को सुबह 3.15 बजे ब्रह्माजी की मंगला आरती की जायेगी तथा 5.53 बजे चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पूर्व मंदिर का निज गर्भ गृह व मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके चलते मंगलवार को दिन भर ब्रह्मा मंदिर के पट बंद रहेंगे। शाम 6.19 बजे ग्रहण शुद्धि के डेढ़ घंटे बाद मंदिर की साफ-सफाई व श्रृंगार के बाद रात्रि 7.50 बजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिये जाएंगे।
मेले में आज के कार्यक्रम
10.30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता
शाम 6 बजे महाआरती
7 बजे मोहित चौहान की बॉलीवुड नाइट
रात 8 बजे आतिशबाजी
–लेक फेस्टिवल में जेएमएस स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
–खूब बटोरी तालियां
एसपी चुनाराम जाट ने की महा आरती
पुष्कर मेले के अवसर पर जयपुर घाट पर आयोजित पांच दिवसीय लेक फेस्टिवल के मौके पर रविवार को भजन संध्या, ऑडिसी नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान आयोजित महाआरती में एसपी चूनाराम जाट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करते हुए सरोवर की महाआरती की।कार्यक्रम संयोजक अरूण पाराशर ने बताया कि पुष्कर के धार्मिक मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से जयपुर घाट पर आयोजित 5 दिवसीय लेक फेस्टिवल में रंगोली बनाकर दीपदान किया गया। इसके बाद पवित्र सरोवर की लाला इंटरनेशल के सहयोग से महाआरती की गई। जिसमें एसपी चूनाराम जाट, एएएसपी वैभव शर्मा, अरूण पाराशर, कांतिकुमार भोमिया, संजय भोमिया, गोविंद पाराशर, जगदीश कुर्डिया, दिवाकर सरवाडिय़ा सहित धर्मप्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम में पुष्कर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जे एम एस दा स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी तो लोगों ने जमकर तालियां बजाई।इसके बाद बिरजू देवड़ा द्वारा तबला वादन व भजन गायन, मीनल गौड़ द्वारा ओडि़सी नृत्य, नृत्यांगन कथक कला केन्द्र एवं सांस्कृति संस्था अजमेर द्वारा गुरू वंदना, कथम, तराना, राम स्तुति, शुद्ध कथक, कृष्ण भजन, राजस्थानी एवं हरियाणवी नृत्य, विनी देवड़ा द्वारा लोक संगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी गयी। बताया कि फेस्टिवल के तहत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूलाल सौलंकी एंड पार्टी द्वारा नगाड़ा वादन किया जायेगा। इसके बाद हेमंत देवड़ा एंड ग्रुप द्वारा संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति, मीनल गौड़ एवं अक्षिता भट्ट द्वारा ओडिसी नृत्य, राहुल भट्ट एंड पार्टी द्वारा लोक गीत एवं भजन गायन, अंत में पुष्कर के मशहूर नन्ही उभरती बाल गायिका मानसी पाराशर विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ में रविवार को सैनाचार्य स्वामी अचलान्नदाचार्य महाराज ने मदनलाल वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गुरु पूर्णिमा विशेषांक का विमोचन किया।अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ में रविवार को सैनाचार्य स्वामी अचलान्नदाचार्य महाराज ने मदनलाल वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गुरु पूर्णिमा विशेषांक का विमोचन किया। इस मौके पर ओमप्रकाश वर्मा, पीठ के महासचिव मोहनलाल डिडवाना, तेजकरण भाटिया, जसविंदरसिंह, हरिप्रसाद पाराशर, बालकृष्ण, अंबालाल शर्मा, बाबूलाल पवार, नरेंद्र पंंवार, अशोक वर्मा, प्रकाश वर्मा, सुषमा वर्मा आदि मौजूद थे।पुष्कर मेले में संचालित विकास प्रदर्शनी में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा लगाए गऐ चिकित्सा कैम्प में रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर दवा दी जा रही है।पुष्कर मेले में संचालित विकास प्रदर्शनी में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा लगाए गऐ चिकित्सा कैम्प में रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर दवा दी जा रही है।आश्रम के स्वामी जयनाथानन्द गिरि ने बताया कि संघ की ओर से पुष्कर मेले में आने वाले रोगी श्रद्धालुओं का चिकित्सा कैम्प पहुंचने पर प्राथमिक उपचार कर व नि:शुल्क दवा दी जा रही है। उपचार के लिए चिकित्सकों की एक टीम टीम 14 घंटे से अधिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान सेवाश्रम के हरिप्रसाद शर्मा, श्यामसुंदर आचार्य भी सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा गंभीर मरीजों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि अब तक करीब तीन हजार मरीजों ने कैम्प का लाभ लिया है।
अफसरों के परिजन मौज में, आम श्रद्धालु बने भीड़ का हिस्सा
विश्व विख्यात पुष्कर मेले में रविवार को अपार भीड़ उमडऩे के कारण् पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई सभी व्यवस्थायें गड़बड़ा गई। मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था बाधित हुई जिससें मुख्य मुख्य मार्गो पर जगह-जगह जाम लगते रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व उनके परिवारों के वाहन भारी भीड़ के बीच से आराम से आ-जा रहे थे। वहीं आम श्रद्धालुओं के वाहनों को दूर ही रोका जा रहा था जिससे श्रद्धालु या तो 2 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हो रहे थे तो कईओं ने टेम्पों में पैसे देकर काफी दूरी पूरी की। इधर रोड़वेज बसों की बसों की कमी के कारण तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं नये बस स्टेंड़ पर भीड़ बढऩे पर भटबाय गणेश मंदिर से बसों का संचालन किया जा रहा है। जिससे भारी अव्यवस्था फैल गई तथा यात्री इधर-उधर भटकने को मजबूर दिखे। बाद में फिर से नये बस स्टेंड़ से रोड़वेज बसों का संचालन किया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com