21 February 2022 01:16 PM
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बदलाव हो सकता है उतर इलाके में जहा बादल छाने के साथ कही कही बारिश हो सकती है वही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग के जिलो में धुल भरी आंधी चलने की आशंका है मौसम विभाग ने बताया की पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओ के कारण पश्चिमी राजस्थान में धुल भरी आंधिया चलेगी हल्के बादल भी छाये रह सकते है| जयपुर मौसम विभाग के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 फ़रवरी को बीकानेर ओर जोधपुर संभाग के जिलो में बादलो की आवाजाही रहेगी उन्होंने बताया की जोधपुर, जेसलमेर, बीकानेर, क्षेत्र में 25 से 35 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है वही गंगानगर हनुमानगढ़ बेल्ट में उतर भारतमे स्क्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने के साथ साथ कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है इसके अलावा शेष राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बदलाव हो सकता है उतर इलाके में जहा बादल छाने के साथ कही कही बारिश हो सकती है वही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग के जिलो में धुल भरी आंधी चलने की आशंका है मौसम विभाग ने बताया की पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओ के कारण पश्चिमी राजस्थान में धुल भरी आंधिया चलेगी हल्के बादल भी छाये रह सकते है| जयपुर मौसम विभाग के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 फ़रवरी को बीकानेर ओर जोधपुर संभाग के जिलो में बादलो की आवाजाही रहेगी उन्होंने बताया की जोधपुर, जेसलमेर, बीकानेर, क्षेत्र में 25 से 35 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है वही गंगानगर हनुमानगढ़ बेल्ट में उतर भारतमे स्क्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने के साथ साथ कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है इसके अलावा शेष राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com