06 August 2022 12:25 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना नोखा ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के दो अभियुक्त सुनील वह बजरंग को जोधपुर से गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी बरामद की घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस्तगासा अदालत श्रीमान एसीजेएम नोखा से थाना पर परिवादी श्री फुसाराम पुत्र लालुराम उम्र 52 साल जाति सारस्वत निवासी मालाणी बास, नोखा तहसील नोखा जिला बीकानेर का इस आशय का प्राप्त हुआ की दिनाक 08.03.2021 के दोपहर करीब 3 बजे मै सीकर से नोखा आ रहा था। सोमलसर गोलाई तार फैक्ट्री के पास प्रार्थी के फोन आने पर मैंने साईड में गाडी रोककर बात करने लगा, इतने में मेरे आगे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी रुकी, जिसके नम्बर एचआर 70 डी 2799 थे व नम्बर प्लेट के नीचे जोधपुर लिखा था। जिसमें सवार चार पांच अज्ञात व्यक्ति नाम नामालुम नीचे उतरे था उन्होंने ईसारा करके मुझे गाडी का शीशा नीचे करने का बोला, मैंने गाडी का शीशा नीचा किया तब उपरोक्त सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे, जिससे मेरे नाक और मुंह पर चोटे लगी व खुन बहने लग गया। इतने में तार फैक्ट्री वाले व कुछ टेक्सी वाले मौके पर आ गये तब उपरोक्त सभी मुल्जिमान वहां से वापस अपनी गाड़ी स्कार्पियो से सोमलसर की तरफ भाग गये, जाते समय मेरे गले में पहनी सोने की चैन व उपर जेब में कुछ रुपये थे वह जबरदस्ती छीनकर लेकर भाग गये व जाते वक्त धमकी देकर गये व यह तो ट्रेलर है, आगे क्या करते है। उक्त गाड़ी मेरे घर के आगे तारीख 07.03.2021 को रात में 10.30 बजे के आस पास चक्कर लगा कर गई जिसका सीसीटीवी फुटेज है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रणवीरसिंह उनि के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते । हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से जानलेवा हमले की वारदात का खुलासा कर प्रकरण मे आरोपीगण 1. सुनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी कालानी नगर ढाडिया पीएस देचु जिला जोधपुर ग्रामीण व 02 बंजरग पुत्र श्री भंवरलाल जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी कालानी नगर ढाडिया पीएस देव जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। आरोपीगण से मारपीट की घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को बरामद किया गया। आरोपीगण सुनिल कुमार व बंजरग से मुकदमा हाजा मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर पुलिस थाना नोखा ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के दो अभियुक्त सुनील वह बजरंग को जोधपुर से गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी बरामद की घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस्तगासा अदालत श्रीमान एसीजेएम नोखा से थाना पर परिवादी श्री फुसाराम पुत्र लालुराम उम्र 52 साल जाति सारस्वत निवासी मालाणी बास, नोखा तहसील नोखा जिला बीकानेर का इस आशय का प्राप्त हुआ की दिनाक 08.03.2021 के दोपहर करीब 3 बजे मै सीकर से नोखा आ रहा था। सोमलसर गोलाई तार फैक्ट्री के पास प्रार्थी के फोन आने पर मैंने साईड में गाडी रोककर बात करने लगा, इतने में मेरे आगे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी रुकी, जिसके नम्बर एचआर 70 डी 2799 थे व नम्बर प्लेट के नीचे जोधपुर लिखा था। जिसमें सवार चार पांच अज्ञात व्यक्ति नाम नामालुम नीचे उतरे था उन्होंने ईसारा करके मुझे गाडी का शीशा नीचे करने का बोला, मैंने गाडी का शीशा नीचा किया तब उपरोक्त सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे, जिससे मेरे नाक और मुंह पर चोटे लगी व खुन बहने लग गया। इतने में तार फैक्ट्री वाले व कुछ टेक्सी वाले मौके पर आ गये तब उपरोक्त सभी मुल्जिमान वहां से वापस अपनी गाड़ी स्कार्पियो से सोमलसर की तरफ भाग गये, जाते समय मेरे गले में पहनी सोने की चैन व उपर जेब में कुछ रुपये थे वह जबरदस्ती छीनकर लेकर भाग गये व जाते वक्त धमकी देकर गये व यह तो ट्रेलर है, आगे क्या करते है। उक्त गाड़ी मेरे घर के आगे तारीख 07.03.2021 को रात में 10.30 बजे के आस पास चक्कर लगा कर गई जिसका सीसीटीवी फुटेज है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रणवीरसिंह उनि के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते । हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से जानलेवा हमले की वारदात का खुलासा कर प्रकरण मे आरोपीगण 1. सुनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी कालानी नगर ढाडिया पीएस देचु जिला जोधपुर ग्रामीण व 02 बंजरग पुत्र श्री भंवरलाल जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी कालानी नगर ढाडिया पीएस देव जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। आरोपीगण से मारपीट की घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को बरामद किया गया। आरोपीगण सुनिल कुमार व बंजरग से मुकदमा हाजा मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com