13 February 2022 04:30 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर | ट्रेन से उतरकर भागते हुए दो संदिग्धों को नोखा जीआरपी ने पीछा कर दबोचा और तलाशी ली तो जीआरपी के होश उड़ गए, क्योंकि पकड़े गए दोनो चोर थे ओर इनकी तलाशी में जेवरात नकदी व चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि कोई बड़ा गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जीआरपी इंस्पेक्टर राजाराम लेघा के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे नोखा रेलवे स्टेशन पर मदुरेई-कोटा ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों ने तीन युवकों की संदिग्ध हरकतों की वजह से चोरी होने की आशंका व्यक्त की। ये तीनों बदमाश ट्रेन से नीचे उतरकर भागने लगे। किंतु जीआरपी ने इनको धरदबोचा। किंतु एक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ नगदी, जेवरात व कीमती सामान बरामद किया है। फिलहान इन्होंने यह सामान कहां से और कब चुराया है। इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। जीआरपी ने इनके सफर वाले रुट्स के स्टेशनों पर इत्तिला की है ताकि किसी का सामान चोरी हुआ है तो वह रेलवे पुलिस स्टेशन से सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है, चलती ट्रेन में यात्रियों का कीमती सामान व नगदी चुरा नजदीक स्टेशन आने पर चोर उतरकर फरार हो जाते है, ऐसे में जीआरपी व पुलिस के लिए इन चोरों को पकड़ना चुनौती बन जाता है ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर | ट्रेन से उतरकर भागते हुए दो संदिग्धों को नोखा जीआरपी ने पीछा कर दबोचा और तलाशी ली तो जीआरपी के होश उड़ गए, क्योंकि पकड़े गए दोनो चोर थे ओर इनकी तलाशी में जेवरात नकदी व चोरी का कीमती सामान बरामद हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि कोई बड़ा गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जीआरपी इंस्पेक्टर राजाराम लेघा के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे नोखा रेलवे स्टेशन पर मदुरेई-कोटा ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन के यात्रियों ने तीन युवकों की संदिग्ध हरकतों की वजह से चोरी होने की आशंका व्यक्त की। ये तीनों बदमाश ट्रेन से नीचे उतरकर भागने लगे। किंतु जीआरपी ने इनको धरदबोचा। किंतु एक भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ नगदी, जेवरात व कीमती सामान बरामद किया है। फिलहान इन्होंने यह सामान कहां से और कब चुराया है। इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। जीआरपी ने इनके सफर वाले रुट्स के स्टेशनों पर इत्तिला की है ताकि किसी का सामान चोरी हुआ है तो वह रेलवे पुलिस स्टेशन से सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है, चलती ट्रेन में यात्रियों का कीमती सामान व नगदी चुरा नजदीक स्टेशन आने पर चोर उतरकर फरार हो जाते है, ऐसे में जीआरपी व पुलिस के लिए इन चोरों को पकड़ना चुनौती बन जाता है ।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com