02 October 2021 09:42 AM
बीकानेर । जयपुर से
बीकानेर आ रहे विधायक खाजूवाला
की गाड़ी को रतनगढ़ के पास दुध के
टैंकर ने टक्कर मार दी,इस दुर्घटना में
विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा
क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि
गाड़ी में सवार विधायक और उनका
चालक बाल बाल बच गये। दुर्घटना
की सूचना मिलने के बाद रतनगढ
पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने
टैंकर को जत कर चालक को
निगरानी में ले लिया। पुलिस के
अनुसार रतनगढ़ से तीन किलोमीटर
पहले सड़क पर एक दूध के टैंकर ने
उनकी विधायक खाजूवाला की गाड़ी
के अगले हिस्से को जोर से टक्कर
मारी। इससे गाड़ी का चालक से
विपरीत दिशा का गेट पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया। यहीं पर स्वयं
गोविन्दराम बैठे हुए थे। अगर थोड़ी सी
चूक होती तो उनके पैर में गंभीर चोट
लग सकती थी। बताया जा रहा है कि
दूध का टैंकर गलत दिशा से आकर
टक्कर मारी। इस घटना के बाद
विधायक ने रतनगढ़ में ही कुछ देर
विश्राम किया। विधायक खाजृूवाला की
कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने
के बाद उनके समर्थकों में हलचल सी
मच गई। इसके बाद खुद मेघवाल ने
समर्थकों को खुद के सकुशल होने की
जानकारी दी। नाल के पूर्व वार्ड पंच
ओमप्रकाश सोनी,समाज सेवी बिरजू
राम मेघवाल,महेंद्र लुणू, भंवर आदि ने
विधायक की कुशलक्षेम पूछी।
बीकानेर । जयपुर से
बीकानेर आ रहे विधायक खाजूवाला
की गाड़ी को रतनगढ़ के पास दुध के
टैंकर ने टक्कर मार दी,इस दुर्घटना में
विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा
क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि
गाड़ी में सवार विधायक और उनका
चालक बाल बाल बच गये। दुर्घटना
की सूचना मिलने के बाद रतनगढ
पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने
टैंकर को जत कर चालक को
निगरानी में ले लिया। पुलिस के
अनुसार रतनगढ़ से तीन किलोमीटर
पहले सड़क पर एक दूध के टैंकर ने
उनकी विधायक खाजूवाला की गाड़ी
के अगले हिस्से को जोर से टक्कर
मारी। इससे गाड़ी का चालक से
विपरीत दिशा का गेट पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया। यहीं पर स्वयं
गोविन्दराम बैठे हुए थे। अगर थोड़ी सी
चूक होती तो उनके पैर में गंभीर चोट
लग सकती थी। बताया जा रहा है कि
दूध का टैंकर गलत दिशा से आकर
टक्कर मारी। इस घटना के बाद
विधायक ने रतनगढ़ में ही कुछ देर
विश्राम किया। विधायक खाजृूवाला की
कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने
के बाद उनके समर्थकों में हलचल सी
मच गई। इसके बाद खुद मेघवाल ने
समर्थकों को खुद के सकुशल होने की
जानकारी दी। नाल के पूर्व वार्ड पंच
ओमप्रकाश सोनी,समाज सेवी बिरजू
राम मेघवाल,महेंद्र लुणू, भंवर आदि ने
विधायक की कुशलक्षेम पूछी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
27 January 2023 07:11 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com