14 July 2024 05:57 PM
बीकानेर। लोगों को जैसे-जैसे रहने के लिए जगह चाहिए जमीनों के सौदागर भी पनप गए हैं। शहर में नगर विकास न्याय या हाउसिंग बोर्ड के अलावा बड़ी संख्या में निजी कॉलोनाइजर हैं, जो रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन इस बीच ऐसे लोग भी पनप चुके हैं, जो जमीन की बेचवानी तो कर देते हैं, लेकिन बाद में कब्जा मुकर जाते हैं। ऐसे में खरीदार मारे-मारे फिरते हैं ताकि उनका पैसा बच जाए। इस तरह के कई प्रकरण इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन बीकानेर में दो मामले गंगाशहर और खाजूवाला में दर्ज हुए हैं। पहला मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है, जिसमें विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले गोपीराम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि कमला देवी, ब्रजेश शर्मा ने आपराधिक षडयंत्र रचकर उसके साथ छल किया और भूखंड विक्रय के नाम पर 20,00,000 रुपए हड़प लिए। गोफीराम का आरोप है कि संपूर्ण राशि लेने के बाद भी प्रार्थी के हित में बैयनामा करने में आनाकानी कर रहे हैं और इस भूखंड को किसी दूसरे को बेचने की फिराक में हैं। इस प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक समरवी बिलविं कर रहे हैं।
बीकानेर। लोगों को जैसे-जैसे रहने के लिए जगह चाहिए जमीनों के सौदागर भी पनप गए हैं। शहर में नगर विकास न्याय या हाउसिंग बोर्ड के अलावा बड़ी संख्या में निजी कॉलोनाइजर हैं, जो रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन इस बीच ऐसे लोग भी पनप चुके हैं, जो जमीन की बेचवानी तो कर देते हैं, लेकिन बाद में कब्जा मुकर जाते हैं। ऐसे में खरीदार मारे-मारे फिरते हैं ताकि उनका पैसा बच जाए। इस तरह के कई प्रकरण इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन बीकानेर में दो मामले गंगाशहर और खाजूवाला में दर्ज हुए हैं। पहला मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है, जिसमें विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले गोपीराम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि कमला देवी, ब्रजेश शर्मा ने आपराधिक षडयंत्र रचकर उसके साथ छल किया और भूखंड विक्रय के नाम पर 20,00,000 रुपए हड़प लिए। गोफीराम का आरोप है कि संपूर्ण राशि लेने के बाद भी प्रार्थी के हित में बैयनामा करने में आनाकानी कर रहे हैं और इस भूखंड को किसी दूसरे को बेचने की फिराक में हैं। इस प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक समरवी बिलविं कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
31 March 2023 05:21 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com