23 November 2022 04:43 PM
जोग संजोग टाइम्स,
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की 06 सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण की स्वीकृति मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 01 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से इन सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जायेगा। इनमें आर.डी.910 से बज्जू तक 01.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 12 लाख, बज्जू खालसा से आर.डी. 910 तक 01.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 12 लाख रुपये, हिराई से करणी माता मंदिर तक 03.00 कि.मी सड़क कुल लागत 36 लाख रुपये, नोखड़ा से मोडिया तक 03.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 36 लाख रुपये, गडियाला से ग्रंाधी तक 01.50 कि.मी. सड़क कुल लागत 18 लाख रुपये, कोड़मदेसर से गजनेर तक 5.00 कि.मी. सड़क मरम्मत कुल लागत 60 लाख रुपये से होगी।
मंत्री भाटी ने बताया कि, शिक्षा, चिकित्सा एवं ऊर्जा के साथ-साथ क्षेत्र में सड़कों का विकास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। वर्ष 2019 से अब तक श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सैंकड़ो किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा उनके निरन्तर प्रयास जारी है कि, क्षेत्र को अधिकाधिक सड़को का लाभ मिल सकें। इसके लिये उन्होंने अनेक नवीन प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजनलाल जाटव को व्यक्तिगत रूप से मिल कर आग्रह सहित प्रस्तुत किये है, जिन पर उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त हुआ है।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सम्बंध में निरन्तर मिल रही सौगातों के लिये ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त किया है, वहीं दूसरी ओर श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रहें अभूतपूर्व विकास के लिये क्षेत्रवासीय विधायक-ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।
जोग संजोग टाइम्स,
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की 06 सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण की स्वीकृति मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 01 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से इन सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जायेगा। इनमें आर.डी.910 से बज्जू तक 01.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 12 लाख, बज्जू खालसा से आर.डी. 910 तक 01.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 12 लाख रुपये, हिराई से करणी माता मंदिर तक 03.00 कि.मी सड़क कुल लागत 36 लाख रुपये, नोखड़ा से मोडिया तक 03.00 कि.मी. सड़क कुल लागत 36 लाख रुपये, गडियाला से ग्रंाधी तक 01.50 कि.मी. सड़क कुल लागत 18 लाख रुपये, कोड़मदेसर से गजनेर तक 5.00 कि.मी. सड़क मरम्मत कुल लागत 60 लाख रुपये से होगी।
मंत्री भाटी ने बताया कि, शिक्षा, चिकित्सा एवं ऊर्जा के साथ-साथ क्षेत्र में सड़कों का विकास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। वर्ष 2019 से अब तक श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सैंकड़ो किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा उनके निरन्तर प्रयास जारी है कि, क्षेत्र को अधिकाधिक सड़को का लाभ मिल सकें। इसके लिये उन्होंने अनेक नवीन प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजनलाल जाटव को व्यक्तिगत रूप से मिल कर आग्रह सहित प्रस्तुत किये है, जिन पर उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त हुआ है।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के सम्बंध में निरन्तर मिल रही सौगातों के लिये ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त किया है, वहीं दूसरी ओर श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रहें अभूतपूर्व विकास के लिये क्षेत्रवासीय विधायक-ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
15 February 2022 07:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com