30 January 2022 02:03 PM
जोइग संजोग टाइम्स,
जयपुर, जयपुर 30 जनवरी राजस्थान मे 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्र्द्धांजली अर्पित की जाएगी | इसको ध्यान मे रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रो मे 30 जनवरी , 2022 को लगाने वाले जन अनुशासन क्र्फ़्यु (सप्ताह के प्र्त्येक शनिवार रात्री 11 बेजे शे सोम्वार प्रात: 5 बजे तक ) को समाप्त कर दिया है|
इससे पहले राजस्थान मे कोरोना वायरस के मामलो मे कमी के कमी के मध्यनजर राज्य सरकार ने एक फेरवरी से 10वी से 12वी कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवी कक्षा ले लिए स्कूल को खोलने का शूकवार को ऐलान किया हालांकि स्कूलो को ऑनलाइन पढ़ाई का विकलप जारी रखना होगा
जोइग संजोग टाइम्स,
जयपुर, जयपुर 30 जनवरी राजस्थान मे 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्र्द्धांजली अर्पित की जाएगी | इसको ध्यान मे रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रो मे 30 जनवरी , 2022 को लगाने वाले जन अनुशासन क्र्फ़्यु (सप्ताह के प्र्त्येक शनिवार रात्री 11 बेजे शे सोम्वार प्रात: 5 बजे तक ) को समाप्त कर दिया है|
इससे पहले राजस्थान मे कोरोना वायरस के मामलो मे कमी के कमी के मध्यनजर राज्य सरकार ने एक फेरवरी से 10वी से 12वी कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवी कक्षा ले लिए स्कूल को खोलने का शूकवार को ऐलान किया हालांकि स्कूलो को ऑनलाइन पढ़ाई का विकलप जारी रखना होगा
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com