10 March 2022 04:29 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.03.2022 को बीकानेर पंचायत समिति सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक बीकानेर द्वारा उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के ई मित्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे राज्य सरकार की महत्वकांक्षी चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करने बाबत् सभी ई मित्र को पाबंद किया गया। चिरंजीवी योजना में राजस्थान का निवासी मात्र 850 रूपये देकर एक वर्ष के लिए इस योजना का लाभ ले सकता है।
अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी बीकानेर ने सभी ई मित्र को निर्देशित करते हुए कहा कि यह चिरंजीवी योजना हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। जहां लाखो रूपये इलाज एवं दवाईयों में खर्च हो जाते है, वहीं महज 850 रूपये देकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
चिरंजीवी योजना की विस्तार से जानकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता डीआरसीएचओ एवं डॉ रमेश कुमार गुप्ता बीसीएमओ द्वारा प्रदान की गई। योजना से जुडे अस्पताल यदि योजना के अंतर्गत इलाज करने से मना करे तो 18001806127 पर शिकायत भी दर्ज की जा सकती है।
दिनेश चन्द्र मिश्रा विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर ने कहा कि ई मित्र सरकार एवं आम आदमी के बीच की महत्वपूर्ण कडी है। ई मित्र कियोस्क पर प्रतिदिन आम आदमी का आना जाना लगा रहता है। ई मित्र चिरंजीवी योजना के बारे में समझाकर आम आदमी को इस योजना के लाभ के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
संजय जनागल प्रोग्रामर ने बताया कि सभी ई मित्र निर्धारित दर से आमजन को ई मित्र पर उपलब्ध सभी सेवाओं को प्रदान करेगे, किसी भी आवेदन को अपने पर लंबित ना रखे। किसी भी कारण से ई मित्र ना खोल पाने की स्थिति में नोटिस चस्पा करे एवं नवीनतम रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में प्रशासन गांवो के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ई मित्र को सम्मानित किया गया, जिसमें शिशुपाल(गुसाईसर), मांगीलाल प्रजापत(नापासर), लालचंद लेखाला(उदयरामसर), मुकेश सारण(गाढवाला) एवं रामस्वरूप गोदारा(बरसिंहसर) को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।
उक्त बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित के साथ-साथ जिला समन्वयक एलएसपी एवं ओम प्रकाश शर्मा प्रोग्रामर, विवेक शर्मा सहायक प्रोग्रामर, प्रियंका मुंगिया सहायक प्रोग्रामर, विपेन्द्र सिंह सूचना सहायक, मोहम्मद अजीज सूचना सहायक एवं मनीषा श्योराण सूचना सहायक भी उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.03.2022 को बीकानेर पंचायत समिति सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक बीकानेर द्वारा उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के ई मित्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे राज्य सरकार की महत्वकांक्षी चिरंजीवी योजना में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करने बाबत् सभी ई मित्र को पाबंद किया गया। चिरंजीवी योजना में राजस्थान का निवासी मात्र 850 रूपये देकर एक वर्ष के लिए इस योजना का लाभ ले सकता है।
अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी बीकानेर ने सभी ई मित्र को निर्देशित करते हुए कहा कि यह चिरंजीवी योजना हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। जहां लाखो रूपये इलाज एवं दवाईयों में खर्च हो जाते है, वहीं महज 850 रूपये देकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
चिरंजीवी योजना की विस्तार से जानकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता डीआरसीएचओ एवं डॉ रमेश कुमार गुप्ता बीसीएमओ द्वारा प्रदान की गई। योजना से जुडे अस्पताल यदि योजना के अंतर्गत इलाज करने से मना करे तो 18001806127 पर शिकायत भी दर्ज की जा सकती है।
दिनेश चन्द्र मिश्रा विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर ने कहा कि ई मित्र सरकार एवं आम आदमी के बीच की महत्वपूर्ण कडी है। ई मित्र कियोस्क पर प्रतिदिन आम आदमी का आना जाना लगा रहता है। ई मित्र चिरंजीवी योजना के बारे में समझाकर आम आदमी को इस योजना के लाभ के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
संजय जनागल प्रोग्रामर ने बताया कि सभी ई मित्र निर्धारित दर से आमजन को ई मित्र पर उपलब्ध सभी सेवाओं को प्रदान करेगे, किसी भी आवेदन को अपने पर लंबित ना रखे। किसी भी कारण से ई मित्र ना खोल पाने की स्थिति में नोटिस चस्पा करे एवं नवीनतम रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में प्रशासन गांवो के संग अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ई मित्र को सम्मानित किया गया, जिसमें शिशुपाल(गुसाईसर), मांगीलाल प्रजापत(नापासर), लालचंद लेखाला(उदयरामसर), मुकेश सारण(गाढवाला) एवं रामस्वरूप गोदारा(बरसिंहसर) को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।
उक्त बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित के साथ-साथ जिला समन्वयक एलएसपी एवं ओम प्रकाश शर्मा प्रोग्रामर, विवेक शर्मा सहायक प्रोग्रामर, प्रियंका मुंगिया सहायक प्रोग्रामर, विपेन्द्र सिंह सूचना सहायक, मोहम्मद अजीज सूचना सहायक एवं मनीषा श्योराण सूचना सहायक भी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
14 June 2021 09:27 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com